MP News: विधानसभा के सत्र में नए विधायकों ने ली शपथ, खाद-बीज पर कांग्रेस का हंगामा



mp vidhan sabha session congress 2024 12 2c0607c7e80a9053268be192005021fd MP News: विधानसभा के सत्र में नए विधायकों ने ली शपथ, खाद-बीज पर कांग्रेस का हंगामा

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 16 दिसंबर को वंदे मातरम के साथ हुई. उसके बाद उप चुनाव में निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली. नए विधायकों मुकेश मल्होत्रा, रमाकांत भार्गव, कमलेश प्रताप शाह को विधानसभा अध्यक्ष ने शपथ दिलाई. बीजेपी के कमलेश शाह ने अमरवाड़ा और रमाकांत भार्गव ने बुधनी उपचुनाव जीता है. जबकि, कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा विजयपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. इस बीच कांग्रेस विधायक भी विधानसभा पहुंचे. उन्होंने गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने खाद-बीज की समस्या को लेकर सदन के बाहर जमकर हंगामा किया.

कांग्रेस ने कहा कि यह सरकार एक साल में किसानों को खाद-बीज उपलब्ध नहीं करा सकी. जब हम किसानों की आवाज बन रहे हैं तो सरकार हमें रोक रही है. कांग्रेस ने कहा कि हम हम डरने वाले नहीं हैं. हम सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ते रहेंगे. कांग्रेस के प्रदर्शन पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों को पर्याप्त खाद बीज मिल रहा है. इस प्रदेश में कांग्रेस को खाद बीज नहीं मिल रहा है. इसलिए वह सूखते जा रहे हैं. इस तरह के आंदोलन करके वह अपने आप को हरा-भरा करना चाहते हैं. लेकिन, यह यहां संभव नहीं है. कई गुटों में बंटी कांग्रेस अपने-अपने नेताओं को खुश करने के लिए इस तरह के प्रदर्शन कर रही है.

FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 11:48 IST



Source link

x