MP News: सतना स्मार्ट सिटी के तहत लगे CCTV कैमरे हुए वरदान साबित, अपराध में आई गिरावट

[ad_1]

2989579 HYP 0 FEATURE1685111850163 1 MP News: सतना स्मार्ट सिटी के तहत लगे CCTV कैमरे हुए वरदान साबित, अपराध में आई गिरावट

 प्रदीप कश्यप/सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के कोने- कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों से ई-चालान की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही इन कैमरों की वजह से आम लोगों की समस्याओं का भी निराकरण हो  रहा है.  स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर भर में चौराहों के अलावा हर मोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन सीसीटीवी कैमरे से नगर निगम प्रशासन अपनी वस्तुओं पर भी निगरानी रख रहा है. वहीं चौराहे पर लगी सीसीटीवी कैमरे की वजह से ई-चालान की भी कार्रवाई की जा रही है.

इसके अलावा इन कैमरों की वजह से शहर के अंतर्गत होने वाले अपराधों की रोकथाम में भी काफी मदद मिली है. इन कैमरों की वजह से दर्ज करीब 1254 अपराध में से करीब 572 केस का निराकरण करने में पुलिस को मदद मिली है. इसके अलावा 91 फुटेज न्यायालय में चल रहे अपराधों में काम आ रहे हैं. इन कैमरों की वजह से पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में भी मदद मिल रही है. नगर निगम का प्रयास है कि शहर में कुछ और स्थान चिन्हित किए जाए, जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए.इससे अपराधों को रोकने में सफलता हासिल होगी.

शहर के अंदर 14 ट्रैफिक सिग्नल
वहीं निगम आयुक्त राजेश शाही की मानें तो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत जो हमारा (ITMS) इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम है, इसमें शहर के अंदर 14 ट्रैफिक सिग्नल हैं, 436 कैमरे हैं, इमरजेंसी कॉल बॉक्स 47 है और ICCC के माध्यम से जो कैमरे हैं वह लगातार निगरानी कर रहे हैं. इसमें सर्विलांस के लगभग 1254 मामले सामने आए और इनमें से जो मदद ली गई उनमें करीब 572 मामले को पुलिस इन कैमरों के फुटेज की मदद से ट्रेस कर पाई है.

436 कैमरे हैं, इमरजेंसी कॉल बॉक्स 47
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोर्ट में चल रहे 91 मामलों पर साक्ष्य के रूप में इन कैमरे के फुटेज दिए गए. एक्सीडेंट के केस में 112 प्रकरण पर इन कैमरे के फुटेज बहुत कारगर साबित हुए. यह कैमरे हमारे लिए एक बहुत ही कारगर व्यवस्था है, जिससे ना सिर्फ अपराधों में लगाम लग पा रही है. बल्कि कई सुविधाएं हमें इन कैमरों की मदद से मिल रही है. उन्होंने कहा कि वहीं पुलिस अधीक्षक ने आईटीएमएस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है.इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने पत्र के माध्यम से कुछ और जगह पर कैमरे लगाने के लिए मांग की है. इस पर भी हमारा प्रयास जारी है और जल्द ही बचे हुए कुछ चयनित स्थानों पर यह सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे.

Tags: India news in hindi, Madhya pradesh news, Satna news

[ad_2]

Source link

x