MP News Ndore Schools Re Open From 19 June Due To Heat Collector Orders Ann


Indore Education News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के स्कूलों में इस बार नियू शिक्षण सत्र की शुरुआत 15 जून से नहीं हो सकेंगी. इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने आदेश जारी किए हैं कि अत्याधिक गर्मी की वजह से 19 जून के बाद ही स्कूल खुल सकेंगे. बता दें इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से इंदौर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए हैं. प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है.

इंदौर के कलेक्टर इलैया राजा टी की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि 19 जून तक इंदौर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेंगी. 19 जून के बाद ही स्कूल खोले जा सकेंगे.इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने यह निर्णय इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लिया है.बता दें हर साल 15 जून को ही सरकारी और निजी स्कूल खुल जाया करते थे. मौसम विभाग ने तेज़ गर्मी पड़ने का सिलसिला मॉनसून आने तक जारी रहने की आशंका जताई है.

गर्मी की ये तपन जल्द ही दूर होगी
मानसून ने केरल में शानदार दस्तक दे दी है. काफी तेजी से मानसून आगे बढ़ रहा है.. अनुमान के मुताबिक इंदौर सहित पूरे मालवा निमाड़ अंचल में 20 से 25 जून के बीच मानसून पहुंचेगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार भी पिछ्ले वर्ष की तरह स्कैटर्ड रेन पैटर्न रहने के आसार हैं.. यानि इस बार भी खंडित बारिश होगी. लेकिन अच्छी बात ये है कि इस बार भी सामान्य से थोड़ी ज्यादा बारिश होने की संभावना है. 

इस बार मालवा निमाड़ में उम्मीद के मुताबिक भीषण गर्मी नहीं पड़ी. औसत तापमान भी 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा है. शुक्रवार (9 जून) की सुबह से ही इंदौर में तेज गर्मी महसूस की जा रही है. अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है जो सामान्य है.

20 से 25 जून के बीच इंदौर पहुंचेगा मानसून
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी अरब सागर से नमी आ रही है. जिसके असर से इंदौर सहित मालवा निमाड़ में बादल युक्त मौसम देखने को मिल रहा है. मानसून केरल पहुंच गया है. ट्रेंड के मुताबिक मानसून 20 से 25 जून के बीच इंदौर पहुंचेगा. अंचल में बारिश भी सामान्य 40 इंच के आंकड़े से ज्यादा का अनुमान है. बहरहाल अभी मानसून केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में सक्रिय है. जो संकेत मिल रहे हैं उसके अनुसार ये एक सप्ताह में महाराष्ट्र और इतने ही समय में मध्य प्रदेश में दस्तक देगा. 

ये भी पढ़ें: Dewas News : पंचायत चुनाव की रंजिश में चली गोलियां, एक परिवार के 2 लोगों की मौत, गांव में फैली दहशत



Source link

x