MP Rajasthan Bihar Uttarakhand UPChunav LIVE: एमपी में कांग्रेस प्रत्याशी को ले गई पुलिस, कहा- जीप में घुमाएंगे – bihar rajasthan uttarakhand madhya pradesh byelection voting 2024 know polling in your constituencies


अधिक पढ़ें

MP Rajasthan Bihar Uttarakhand UpChunav LIVE: देश के कई राज्यों की विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम के 6 बजे तक चलेगा. बिहार की चार, मध्य प्रदेश की दो और राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है, जिसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. बिहार में एनडीए और इंडिया महागठबंधन के बीच लड़ाई है. मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई है. इसके अलावा राजस्थान की कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है.

बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तरंखड में आज उपचुनाव है. सुबह 7 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. बूथों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. राजस्थान की सात, बिहार की चार, मध्य प्रदेश की दो और उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. आज वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें कि बिहार के रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव है. राजस्थान के झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, देवली उनियारा, सलूंबर, दौसा और रामगढ़ सीट पर उपचुनाव है. वहीं मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव है. इसके अलावा उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव है.



Source link

x