MP Top-10 News: बस पुल से नीचे गिरी, 2 की मौत, सीएम यादव की ताबड़तोड़ बैठकें, पढ़ें एमपी की दस प्रमुख खबरें
भोपाल. मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बस पुल से नीचे गिरी. इस हादसे में 2 की मौत हो गई है. यह बस इंदौर से अशोकनगर जा रही थी. हादसे को लेकर यात्री बोले कि ड्राइवर अंधगति से बस दौड़ा रहा था. जानकारी के मुताबिक, अनुसार इंदौर से आकर पिछोर जा रही बालाजी बस सर्विस की बस क्रमांक UP-78-GT-3394 आगरा-मुंबई हाईवे पर पचोर के पास पुलिया से नीचे गिर गई. हादसा 20-21 मई की रात एक से डेढ़ बजे के बीच हुआ.
2- भोपाल में मंत्रालय में आज बैठकों का दौर चलेगा. दिल्ली यूपी बिहार के व्यस्ततम दौरों और चुनावी प्रचार के बाद सीएम डॉ मोहन यादव राजधानी भोपाल में बैठकें करेंगे. मंत्रालय में अलग-अलग विभाग के अफसरों के साथ ये बैठकें होंगी. विभागों के तहत चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और उनसे जुड़ी समस्याओं सीएम यादव चर्चा कर सकते हैं. सीएम यादव सुबह करीब 11.45 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे.
3- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनावी दौरे जारी हैं. वे आज दिल्ली में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. वे दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. वे दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधुड़ी के समर्थन में जनता से वोट मांगेंगे. उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र चंदोलिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. उत्तर-पूर्व दिल्ली लोकसभा से उम्मीदवार मनोज तिवारी के लिए जनता से वोट मांगेंगेसमर्थन में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे
4- मुरैना में रेत माफियाओं के गुंडा गर्दी साफ दिखाई देने लगी है. यहां बंदूक के साए में खनन का कारोबार किया जा रहा है. ताजा मामले में माफियाओं ने राहगीर के साथ मारपीट की. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस वक्त मारपीट हो रही है उस वक्त पीछे से रेत के ट्रैक्टरों की लंबी लाइन नजर आ रही है.
5- पुणे के कल्याणी नगर में हुई हिट एंड रन की घटना में जान गंवा चुके सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनीश का शव देर रात उमरिया में उनके ग्रह ग्राम बिरसिंहपुर पाली पहुंचेगा. उनकी बुआ वर्षा अवधिया विशेष वाहन से शव लेकर पाली पहुंचेगी. दरअसल शनिवार को पुणे के कल्याणी नगर में किसी बिल्डर के बेटे की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी. इसी हादसे में अनीश की मौत हुई है.
6- जबलपुर में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने “नो फ्लाइंग डे” आंदोलन का समर्थन किया है. वायुसेवा संघर्ष समिति के सदस्यों ने राज्यसभा सांसद विवेक तंखा को ज्ञापन सौंपा. तंखा ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि शहर अपने हक के लिए जागा है. तैयारी के साथ संघर्ष करें. पूरे महाकौशल की उपेक्षा होती है और हम चुप बैठे रहते हैं.
7- भिंड में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां रफ्तार ने दो मासूमों की जान ले ली. तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने स्कूटी सवार मासूम भाई बहनों को कुचल दिया. बस भिंड की ओर से ग्वालियर जा रही थी. घटना नेशनल हाईवे 719 इटावा भिंड ग्वालियर के बीच घटी. हादसे की तस्वीरें विचलित करने वाली हैं.
8- शिवपुरी से पूर्व विधायक केपी सिंह कक्काजू का वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि, इसकी पुष्टि न्यूज18 नहीं करता. बताया जा रहा है कि केपी सिंह ने पिछोर की जनता को खुले मंच से गरियाया. उन्होंने जनता से कहा कि आपने स्थानीय उम्मीदवार को हरा दिया, परदेशी को जिताया. यह वीडियो पिछोर में गुना शिवपुरी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव के पक्ष में हुई चुनावी सभा का बताया जा रहा है.
9- इंदौर भंवरकुआ इलाके में मेडिकल संचालक मयंक जैन और उसकी बहन की जमकर पिटाई हुई. मामूली बात पर डेयरी व्यापारी ने गुर्गों के साथ मिलकर उन्हें मारा और उत्पात मचाया. भंवरकुआ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यह वीडियो वायरल हो गया है.
10- मध्य प्रदेश के चित्रकूट में मन्दाकिनी नदी के प्रमोदवन घाट में नहा रहे युवक की पानी मे डूबने से मौत हो गई. प्रदीप शर्मा पिता श्यामवरन शर्मा उम्र 22 वर्ष की यहां जान चली गई. वह मुरैना से चित्रकूट घूमने आया था.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 08:05 IST