MP Upchunav: इस सीट पर टूटा इंडिया गठबंधन, नाम वापस नहीं लेने के बाद दिलचस्प हुआ त्रिकोणीय मुकाबला
सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी और शाजापुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. इसका परिणाम 23 नवंबर को घोषित होगा. इस बीच बुधनी विधानसभा सीट को लेकर राजनीतक हलकों में कयास लगाए जा रहे थे कि यहां इंडिया गठबंधन साथ चुनाव लड़ सकता है. लेकिन, 30 अक्टूबर को स्थिति पूरी तरह साफ हो गई है. बुधनी सीट पर इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. नामांकन के आखिर दिन आज न सपा के प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया, न कांग्रेस के. अब यहां मुकाबला दिलचस्प और त्रिकोणीय होगा. नाम वापसी के आखिरी दिन 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए. अब यहां 20 प्रत्याशी मैदान में हैं. 25 प्रत्याशियों ने 30 फॉर्म दाखिल किए. उनमें से 3 फॉर्म रिजेक्ट हो गए थे.
बता दें, अब इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव, कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल और समाजवादी पार्टी के अर्जुन आर्य के बीच मुकाबला होगा. अर्जुन आर्य कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी के वोट बैंक में सेंध मारेंगे. वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के क्लास मेट हैं. उन्होंने साल 2008 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. लेकिन, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के कहने पर उन्होंने साल 2015 में कांग्रेस जॉइन कर ली थी. बुधनी विधानसभा सीट पर जिन उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त किए गए हैं उनमें आम आदमी पार्टी के योगेश कुमार साहू, राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी के दिनेश कुमार जैन, निर्दलीय अजय सिंह के नाम शामिल हैं.
बीजेपी-कांग्रेस में बगावत के सुर
गौरतलब है कि बुधनी में बीजेपी के पूर्व विधायक राजेंद्र राजपूत के कार्यकर्ताओं ने बगावत के सुर बुलंद कर दिए हैं. उन्होंने यहां से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव का टिकट बदलकर राजेंद्र को देने की बात कही है. उन्होंने बिना कुछ कहे पार्टी को संकेत दे दिया है कि अगर उनकी भावनाओं का सम्मान नहीं किया गया, तो पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है. हालांकि, खुद राजेंद्र ने कहा है कि अगर पार्टी टिकट देगी तो वे चुनाव लड़ेंगे, नहीं देगी तो प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. वहीं, अर्जुन आर्य के सपा जॉइन करने से कांग्रेस में भी बगावत के सुर बुंलद हो गए हैं.
सपा ने लगाया आरोप
दूसरी ओर, सपा ने कहा है कि बुधनी उपचुनाव में कांग्रेस ने उसे बायपास किया. सपा का दावा है कि उसके प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों से बात की थी. सपा ने कहा कि हम चाहते थे कि दो सीटों के उपचुनाव में एक सीट हमें मिले. कांग्रेस के नेताओं ने सपा से कहा था कि सीट शेयरिंग को लेकर हाईकमान से बात करेंगे. लेकिन, काग्रेस ने 20 अक्टूबर तक कोई जवाब नहीं दिया. कांग्रेस ने दोनों सीटों विजयपुर और बुधनी से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी.
Tags: Mp news, Sehore news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 17:32 IST