MP Weather: मध्य प्रदेश के 18 शहरों में आज शीतलहर का अलर्ट, शिमला से ठंडा पचमढ़ी..पारा @ 1.6 डिग्री



HYP 4859324 cropped 17122024 225447 untitled design 22 waterma 1 MP Weather: मध्य प्रदेश के 18 शहरों में आज शीतलहर का अलर्ट, शिमला से ठंडा पचमढ़ी..पारा @ 1.6 डिग्री

भोपाल. मध्य प्रदेश में इस सीजन पड़ रही ताबड़तोड़ सर्दी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक सप्ताह से राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में शीतलहर का कहर जारी है. सोमवार-मंगलवार को पचमढ़ी की रात शिमला से ठंडी रही. वहीं बुधवार को राजधानी भोपाल सहित करीब 18 शहरों में शीतलहर व कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में पचमढ़ी (नर्मदापुरम) की रात सबसे ठंडी रही. यहां पारा 1.6 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं कल्याणपुर (शहडोल) में 2 डिग्री, उमरिया व मंडला में 3 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 3.8 डिग्री और भोपाल में 4 डिग्री दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे के मौसम पर नजर डालें तो प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क बना रहा. भोपाल, सीहोर, विदिशा, पचमढ़ी, शाजापुर, उमरिया, जबलपुर, मंडला और नौगांव में शीतलहर का दौर देखने को मिला.

इस कारण शीतलहर
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि उत्तरी राजस्थान के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जिसके कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम हवाएं सक्रिय है. इसके अतिरिक्त देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में तेज रफ्तार से सब-ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं.

इन शहरों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए प्रदेश के दो शहरों में शीतलहर और पाला का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें रायसेन और नर्मदापुरम जिला शामिल है. इसके अलावा भोपाल, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, सिवनी, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में शीतलहर देखने को मिल सकती हैं.

शिमला से ठंडा पचमढ़ी
सोमवार-मंगलवार प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी की रात का न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री रहा, जो कि शिमला से भी ठंडा रहा. यहां सुबह के समय मैदानों व पेड़-पौधों में ओस की सफेद चादर देखने को मिल रही है.

भोपाल में टूटा 58 साल पुराना रिकॉर्ड
बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल ने अपना सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. यहां रविवार-सोमवार की रात का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के नीचे पहुंच गया. जानकारी के अनुसार, इससे पहले साल 1966 में रात का पारा इतना नीचे गया था. पहला पखवाड़ा गुजरने के बाद कड़ाके की सर्दी का दौर और अधिक बढ़ गया है.

शहर  अधिकतम तापमान  न्यूनतम तापमान  AQI
भोपाल  27.6 4 228
इंदौर  30.5 10.6 141
जबलपुर  25.1 5 160
ग्वालियर  24.4 5 334
उज्जैन    30 8 107

Tags: Bhopal news, Bhopal weather, Cold wave, Local18, MP Weather Alert



Source link

x