MP Weather Report: बैतूल, पांढुर्ना सहित कई जगहों पर हो सकती है हल्की बारिश, लेकिन तपन नहीं होगी कम
प्रशांत कटारे, भोपाल. मध्य प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर बरकरार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी के साथ-साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. विभाग के मुताबिक, 23 मई को बैतूल, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, गुना, अशोकनगर शिवपुरी में हल्की बारिश हो सकती है. इस बीच प्रदेश में सबसे अधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापामन रतलाम में दर्ज किया गया. प्रदेश के 17 शहरों में अधिकतम तापमान 43 से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. भोपाल में दिन का तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 22 मई को भोपाल में इस सीजन का सबसे अधिक तापमान रहा. यहां शाम को हल्की बूंदा-बांदी भी हुई.
गौरतलब है कि ग्वालियर-चंबल अंचल में नौतपा भारी पड़ेगा. यहां नौतपा 25 मई से शुरू होगा. इस दौरान भीषण गर्मी पड़ेगी. ग्वालियर में अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक रहने की संभावना है. 22 मई को ग्वालियर का तापमान 44 डिग्री रहा. जबलपुर में 22 मई की देर शाम झमाझम बारिश हुई. यहां लोगों को एक तरफ भीषण गर्मी से राहत मिली तो दूसरी ओर तेज आंधी में पेड़ भी गिर गए. खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की कैंटीन का शेड हवा में उड़ गया. करीब आधे घंटे तक हुई तेज बारिश के दौरान शहर के कई इलाकों में लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
बारिश के बीच भी कम नहीं होगी सूरज की तपन
हालांकि कोई बड़ा हादसा या जनहानि इस दौरान नहीं हुई. गौरतलब है कि जबलपुर में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी जिले के कई हिस्सों में तेज गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, लेकिन सूरज की तपिश में ज्यादा कमी नहीं होगी.
रतलाम | 45 डिग्री |
धार | 44.9 डिग्री |
दमोह | 44.8 डिग्री |
खण्डवा | 44.5 डिग्री |
खरगौन | 44.5 डिग्री |
खजुराहो | 44.2 डिग्री |
Tags: Bhopal news, Mp news, MP weather
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 08:49 IST