mppsc second topper aditya narayan tiwari from narmadapuram district of madhya pradesh will become deputy collector know his story
MPPSC 2nd Topper Aditya Narayan Tiwari: यूपीएससी में अक्सर रिजल्ट जारी होने के बाद आपको कुछ ऐसी कहानियां, कुछ ऐसे लोगों के बारे में पता चलता है जिन्हें जानने के बाद आप प्रेरणा से भर जाते हैं. यूपीएससी के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं होती हैं. वहां भी आपको कई ऐसे हुनरमंद नजर आ जाते हैं.
कल यानी 18 जनवरी को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी एमपीपीएससी 2022 की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए. जिसमें देवास की दीपिका पाटीदार ने टॉप किया. तो वहीं नर्मदा पुरम के आदित्य नारायण तिवारी सेकंड टॉपर रहे. डिप्टी कलेक्टर बनना वाले आदित्य नारायण तिवारी की कहानी हौंसले की और लगन की कहानी है. चलिए बताते हैं.
पांचवें प्रयास में मिली सफलता
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से शनिवार को राज्य सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित कर दिए गए. जिसमें कुल 394 उम्मीदवार चयनित किए गए हैं. इसमें नर्मदा पुरम जिले के आदित्य नारायण तिवारी भी शामिल है. आदित्य ने मध्यप्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. बता दें आदित्य नारायण तिवारी का यह पांचवा प्रयास था. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने एमपीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है.
यह भी पढ़ें: जानिए NTA ने एडमिशन के लिए क्या नई दी है अपडेट, आप NEET में इस स्कोर के साथ भी बन सकते हैं डॉक्टर
बल्कि साल 2021 में भी आदित्य नारायण तिवारी ने एमपीपीएससी की परीक्षा में चयनित हो गए थे. हालांकि उन्हें अपने मन मुताबिक पद नहीं मिला था. आदित्य नारायण तिवारी बताते हैं कि साल 2018 में उन्होंने पहली बार प्रयास किया था. जिसमें वह असफल रहे थे. इसके बाद साल 2019 में सफल हुए, लेकिन फिर 2020 में असफल रहे. 2021 और 2022 में उन्होंने फिर से क्वालीफाई किया. अब वह डिप्टी कलेक्टर के लिए चुने गए हैं.
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ के इस स्कूल से पढ़ें हैं रिंकू सिंह, इस वजह से मिला था एडमिशन, जानिए क्यों हैं चर्चा में
सहकारिता निरीक्षक के पद पर हैं तैनात
साल 2021 में आदित्य नारायण तिवारी ने एमपीपीएससी के लिए क्वालीफाई कर लिया था और उनका चयन भी हो गया था. इसमें उन्हें सहकारिता निरीक्षक का पद मिला था. लेकिन उनकी लगन और हौंसले ने हार नहीं मानी. यहां तक की साल 2021 में सफल होने के बाद भी उन्होंने मिठाई तक नहीं खाई. एमपीपीएसी 2022 के रिजल्ट आने के बाद डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होने के बाद आदित्य नारायण तिवारी ने अपने परिवार के साथ मिलकर मिठाई खाई और अपनी सफलता का जश्न मनाया.
यह भी पढ़ें: अब 23 जनवरी से नहीं होंगे यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम, जानें बोर्ड ने तारीखों में क्यों किया बदलाव?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI