MPPSC State Services Main Exam 2022 Date Revised Check New Date Full Details Here – MPPSC Exam: एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल रीवाइज्ड, 10 दिन आगे खिसकी परीक्षा, नई तारीख यहां देखें
एमपी पीसीएस 2022 मेंस परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा इंदौर,भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सागर, शहडोल और बड़वानी स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
NIOS Recruitment 2023: एनआईओएस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ग्रुप-ए, बी और सी पदों पर बंपर भर्ती
एमपी पीएससी एग्जाम शेड्यूल
सामान्य अध्ययन-I- 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
सामान्य अध्ययन-II- 9 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
सामान्य अध्ययन-III- 10 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
सामान्य अध्ययन-IV- 11 जनवरी को जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
सामान्य हिंदी एवं व्याकरण -12 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन- 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक
SSC GD Constable 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 75,768 पदों के लिए आवेदन शुरू
जनवरी में एडमिट कार्ड
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 457 रिक्तियों को भरना है. एमपी पीएससी एसएसई मेंस 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 जनवरी 2024 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.
बता दें कि एमपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 21 मई, 2023 को दो पालियों में किया गया था. परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक चली थी. एमपी पीएससी प्रीलिम्स में कुल 10351 उम्मीदवार सफल हुए थे, जिन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए योग्य घोषित किया गया है.