MPSC छोड़ शुरू किया बिजनेस, लोग बोले- मत करो! हर महीने 1 लाख कमा कर सबको कर दिया चुप!


Agency:Local18

Last Updated:

Furniture Business Success Story: नीरज गवली और अजय काळुंखे ने 2022 में ‘मयूर’ नाम से फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेस का बिजनेस शुरू किया और अब महीने में 1 लाख रुपये कमा रहे हैं.

MPSC छोड़ शुरू किया बिजनेस,लोग बोले- मत करो! हर महीने 1 लाख कमा सबको किया चुप!

फर्नीचर बिजनेस से प्रति माह 1 लाख की कमाई!

इरफान पटेल/ सोलापुर: बिजनेस की दुनिया में दोस्ती की मिसालें कम ही मिलती हैं. असल में, दो भाइयों के बीच भी बिजनेस नहीं होता. लेकिन सोलापुर जिले के मोहोळ तालुका के कामती गांव में दो दोस्तों ने मिलकर बिजनेसिक दोस्ती की प्रेरणादायक मिसाल पेश की है. MPSC की तैयारी करने वाले दोनों दोस्तों ने मिलकर तीन साल पहले फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेस और शादी के लिए जरूरी सभी चीजों की बिक्री का बिजनेस शुरू किया है. नीरज गवली और अजय काळुंखे ने ‘मयूर’ नाम से अपना यह बिजनेस शुरू किया है.

2022 में बिजनेस की शुरुआत की
अजय और नीरज दोनों दोस्त 2015 से MPSC की तैयारी कर रहे थे. बी प्लान के रूप में उन्होंने बिजनेस करने का निर्णय लिया. 2021 में उन्होंने फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेस का बिजनेस करने का फैसला किया. बिजनेस की सारी जानकारी लेकर उन्होंने 2022 में इस बिजनेस की शुरुआत की. दोनों ने जमा किए हुए पैसे इस बिजनेस में लगाए और इसे शुरू किया. बिजनेस में कई चीजें ध्यान में आईं. बिजनेस का मतलब होता है पूंजी की व्यवस्था, जगह का किराया, कर्मचारियों की तनख्वाह, कच्चे माल की खरीद, अन्य खर्चे आदि.

इन सबका अध्ययन करके दोनों ने बिजनेस की सारी गणितें तय कीं. कुछ लोगों ने इस बिजनेस को न करने की सलाह भी दी थी, लेकिन किसी की न सुनते हुए उन्होंने यह बिजनेस करने का निर्णय लिया. शुरुआत में नुकसान भी हुआ, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी जिसका फल आज इन दोनों दोस्तों को मिल रहा है.

9वीं में स्कूल छोड़ दिया, ट्रक चलाया, फिर 20 हजार से बिजनेस शुरू किया, आज 1 करोड़ का कारोबार!

अजय और नीरज के ‘मयूर’ फर्नीचर की दुकान में फर्नीचर के साथ-साथ, इलेक्ट्रॉनिक सामान, होम अप्लायंसेस और शादी के लिए जरूरी सभी चीजें एक ही जगह पर ग्राहकों को उपलब्ध कराई गई हैं. बिजनेस की मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया गया है. साथ ही ग्राहकों को उचित कीमत पर बेहतरीन क्वालिटी की चीजें मिल रही हैं, इसलिए ग्राहक यहीं से खरीदारी करते हैं. अजय और नीरज को इस बिजनेस से महीने में सभी खर्चे निकालकर 1 लाख रुपये तक की कमाई हो रही है.

सरकारी नौकरी की तैयारी करते समय काफी प्रतिस्पर्धा होती है. युवाओं को बी प्लान के रूप में किसी न किसी बिजनेस की योजना बनानी चाहिए. ताकि अगर MPSC में चयन न हो तो बिजनेस किया जा सके, ऐसा सलाह सफल उद्यमी नीरज गवली ने युवाओं को दी है.

homebusiness

MPSC छोड़ शुरू किया बिजनेस,लोग बोले- मत करो! हर महीने 1 लाख कमा सबको किया चुप!



Source link

x