MPSOS Ruk Jana Nahi 2024: एमपीएसओएस Ruk Jana Nahi परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
MPSOS Ruk Jana Nahi Admit Card 2024 Released: मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल (MPSOS) ने एमपीएसओएस रुक जाना नहीं 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे MPSOS की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. तभी वे एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे.
इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://mpsos.mponline.gov.in/app/#/rjny/admitcard के माध्यम से एमपीएसओएस Ruk Jana Nahi एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी एडमिट कार्ड देख सकते हैं. एमपीएसओएस रुक जाना नहीं 2024 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र अपने एमपीबीएसई रोल नंबर और वेब पेज पर दिए गए कैप्चा कोड का इस्तेमाल करके आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
MPSOS Ruk Jana Nahi Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोड
एमपीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां “एडमिट कार्ड आरजेएन/एएलसी परीक्षा मई-जून 2024” लिखा हो.
एक नया पेज खुलेगा.
अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
आपका एमपीएसओएस रुक जाना नहीं एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसे सेव करें.
MPSOS Ruk Jana Nahi Exam 2024 का विवरण
जारी टाइम टेबल के अनुसार एमपीएसओएस आरजेसी/एएलसी परीक्षा 2024 21 मई यानी मंगलवार को हिंदी विषय के साथ शुरू होने वाली है और 31 मई, शुक्रवार को समाप्त होगी. इस परीक्षा में मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, संगीत और कंप्यूटर जैसे विषय शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें…
यहां पा लिया एडमिशन, तो सेना में अधिकारी बनना कंफर्म, ऐसे मिलेगा दाखिला
हरियाणा सरकार में असिस्टेंट डायरेक्टर बनने का मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन, बढ़िया होगी मंथली सैलरी
Tags: Board result, Mp board results
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 14:19 IST