MRF Shares Hit All Time High Becomes First Indian Stock To Cross Rs 1 Lakh Mark
नई दिल्ली:
MRF Stock Price: टायर एंड रबड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज यानी 13 जून को 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही MRF के शेयरों का भाव 1 लाख रुपये प्रति शेयर के स्तर को पार चला गया. यह पहली भारतीय कंपनी बन गई जिसके शेयर की कीमत ने 1 लाख के आंकड़े को पार किया है.
Table of Contents
आज तेजी के साथ खुले MRF के शेयर
यह भी पढ़ें
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह शेयर मंगलवार को तेजी के साथ खुला और 1.48 प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के उच्च स्तर 1,00,439.95 रुपये पर पहुंच गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) एमआरएफ के पर स्टॉक (MRF Stock Price) ने 1,00,300 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ.
पिछले 1 साल में कंपनी के शेयरों में 46% का उछाल
आपको बता दें कि पिछले एक साल में एमआरएफ के शेयरों में (MRF Share Price) 46 फीसदी तक का उछाल आ चुका है और मंगलवार को यह अपने लाइफटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. इससे पहले इस स्टॉक ने अपने तिमाही और वार्षिक वित्तीय परिणामों के बाद 8 मई को 99,933 रुपये प्रति शेयर के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ था.
फिलहाल ये शेयर 11 बजकर 51 मिनट के करीब 871.45 अंक यानी 0.88% की तेजी के साथ 99,840.00 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में यह शेयर 99,968.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
एमआरएफ ने कभी भी बोनस शेयर नहीं किया जारी
एमआरएफ का स्टॉक जनवरी 2021 में पहली बार 90,000 अंक से ऊपर बंद हुआ था और लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद रिकॉर्ड 1 लाख रुपये के लेवल को पार कर गया. वहीं, एमआरएफ ने फरवरी 2012 में 10,000 रुपये प्रति शेयर के निशान को पार किया था. दिलचस्प बात यह है कि एमआरएफ ने कभी भी बोनस शेयर जारी नहीं किया है या अपने शेयरहोल्डिंग बेस को बढ़ाने के लिए स्टॉक स्प्लिट नहीं किया है, भले ही वह लाभांश का भुगतान करता रहा हो.
वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी ने 1750% प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड दिया
कंपनी ने 3 मई को 2022-23 के लिए शेयरहोल्डर्स को 1690 फीसदी डिविडेंड देने का ऐलान किया था. MRF Ltd ने कहा था कि वह अपने निवेशकों को वित्त वर्ष 2023 में 169 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगी. इसके पहले कंपनी 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दो अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है.इस तरह देखा जाए तो वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी ने 175 रुपये यानी 1750% प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड दिया है.