mrs and mr mahi actress Janhvi Kapoor praised Mahendra singh dhoni know waht she said about him
Janhvi Kapoor Praised Dhoni: भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. बहुत से लोगों को लगता है कि जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी क्रिकेटर के जीवन पर आधारित है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. फिल्म में एक लड़की है जो महेंद्र सिंह धोनी की बड़ी फैन है और उनके जैसी क्रिकेटर बनना चाहती है. फिल्म में उस लड़की का रोल जाह्नवी कपूर निभा रही हैं और उन्होंने धोनी की तारीफ में कुछ बातें कही हैं.
जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने महेंद्र सिंह धोनी उर्फ माही की जमकर तारीफ की. चलिए बताते हैं जाह्नवी कपूर ने ‘माही’ के बारे में क्या कहा?
जाह्नवी कपूर ने की ‘माही’ की तारीफ
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात का अपना अनुभव शेयर किया है. जान्हवी ने बुधवार को मल्टीप्लेक्स में मीडिया से बात करते हुए कहा, ”मेरा मानना है कि मैं और यहां मौजूद हर कोई महेंद्र सिंह धोनी सर का बहुत बड़ा फैन है. उनका व्यक्तित्व कुछ ऐसा है कि हर कोई उनकी ओर आकर्षित हो जाता है. कुछ दिन पहले मैं उनके साथ एक फंक्शन में थी, जैसे ही मैंने उन्हें देखा, मुझे लगा कि वह चल नहीं रहे थे, बल्कि उड़ रहे थे.”
जाह्नवी ने आगे बताया कि कैसे धोनी के व्यवहार ने उन्हें काफी प्रभावित किया. उन्होंने कहा, ”उन्होंने न सिर्फ लोगों के साथ सेल्फी ली…बल्कि उनके साथ बातचीत भी की. उन्होंने सभी का सम्मान किया, अच्छा व्यवहार किया. लोगों के साथ उनका विनम्र व्यवहार उनके चरित्र और उनके बारे में बहुत कुछ कहता है. धोनी सर से बहुत कुछ सीखने वाली बाते हैं जो लोगों को प्रेरित कर सकती हैं.’
शरन शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर पति-पत्नी का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में उनकी अरेंज मैरिज होती है लेकिन वो कैसे अपनी वाइफ माही का सपना पूरा करते हैं ये आपको फिल्म में देखने को मिलेगा.