IPL 2021 में भी खेलेंगे Ms dhoni, सोशल मीडिया पर हुई Memes की बरसात, बने ऐसे जोक्स

IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI punjab)  के खिलाफ मैच से पहले टॉस के वक्त धोनी (ms Dhoni)  ने फैन्स को एक बड़ी खुशखबरी दी, कमेंटेटर ने जब धोनी से पूछा कि क्या पीली जर्सी में यह आपका आखिरी मैच हैं तो महान माही ने सीधे तौर पर कहा कि, बिल्कुल नहीं”

खास बातें

  • धोनी का ऐलान- नहीं लूंगा आईपीएल से संन्यास
  • धोनी ने कहा, बिल्कुल नहीं, अगले साल भी खेलूंगा आईपीएल
  • पंजाब के खिलाफ मैच में टॉस के वक्त धोनी ने किया यह ऐलान

IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI punjab)  के खिलाफ मैच से पहले टॉस के वक्त धोनी (Dhoni)  ने फैन्स को एक बड़ी खुशखबरी दी, कमेंटेटर ने जब धोनी से पूछा कि क्या पीली जर्सी में यह आपका आखिरी मैच हैं तो माही ने सीधे तौर पर कहा कि, बिल्कुल नहीं”. धोनी के इस जवाब के बाद फैन्स काफी खुश हो गए हैं,. सोशल मीडिया पर धोनी को लेकर मीम्स और जोक्स भी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. खासकर चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर धोनी के जवाब को लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं जो खूब वायरल भी हो रहा है. बता दें कि इस सीजन में धोनी का बल्ला खामोश रहा है और साथ टीम चन्नई आखिरी पायदान पर रही है. ऐसे में कयास लग रहे थे कि धोनी अगले सीजन में सीएसके की टीम का हिस्सा न हो.

बल्कि इस सीजन में सीएसके के मैच के बाद माही युवा खिलाड़ियों और अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी टी-शर्ट भी बांटते हुए नजर आए थे, जिससे फैन्स के बीच धोनी को लेकर ऐसी चर्चा होने लगी थी कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल है. लेकिन टॉस के समय धोनी ने फैन्स को खुशखबरी दे दी जिसके बाद लोग लगातार सोशल मीडिया धोनी के नाम की माला जपते हुए दिख रहे हैं. 

https://twitter.com/Extra__Cover/status/1322849890624438273?s=20

बता दें कि इससे पहले सीएसके सीईयो ने भी धोनी को लेकर कहा था कि माही अगले सीजन में भी सीएसके की कप्तानी करेंगे, लेकिन अब खुद धोनी ने इस बात पर मुहर लगा दी है. आईपीएल 2020 में धोनी ने पंजाब के खिलाफ मैच से पहले तक 25 के औसत के साथ 200 रन बनाए हैं.  

https://twitter.com/KotrungeRohit14/status/1322854715059658752?s=20

इस सीजन में धोनी एक बार भी मैन ऑफ द मैच के खिताब नहीं जीत पाए हैं. साल 2015 के आईपीएल के बाद यह पहला मौका है जब धोनी पूरे सीजन में एक बार भी मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम नहीं कर पाए. इस सीजन में धोनी केवल 7 छक्के ही लगा पाए हैं जो उनका आईपीएल में बनाया गया सबसे अनचाहा रिकॉर्ड है.

x