mufasa box office collection day 10 shah rukh khan movie becomes third hollywood movie to cross 100 cr in indian box office


Mufasa Box Office Collection Day 10: एक तरफ साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रही है, तो दूसरी तरफ बॉलीवुड फिल्म बेबी जॉन को क्रिसमस के मौके पर धूमधड़ाके के साथ रिलीज किया गया. मलयालम फिल्म मार्को के वायलेंट एक्शन की तारीफें भी लोग कर रहे हैं. इन सबके बावजूद हॉलीवुड फिल्म मुफासा की बॉक्स ऑफिस रफ्तार में कोई फर्क नहीं पड़ा है.

2019 में आई द लॉयन किंग की प्रीक्वल मुफासा द लॉयन किंग ने 10 दिन में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म की कमाई से जुड़े 10वें दिन के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज कितनी कमाई की है और टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है.

मुफासा द लॉयन किंग का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
20 दिसंबर को रिलीज हुई मुफासा द लॉयन किंग की कमाई से जुड़े ये आंकड़े बॉक्स ऑफिस डेटा बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक हैं और 8:25 बजे तक के हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.















दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 8.3
दूसरा दिन 13.25
तीसरा दिन 17.3
चौथा दिन 6.25
पांचवां दिन 8.5
छठवां दिन 13.65
सातवां दिन 7
आठवां दिन 6.6
नौवां दिन 9.6
दसवां दिन 11.18
टोटल 101.28

इंडिया में साल 2024 की तीसरी 100 करोड़ी हॉलीवुड फिल्म बनी मुफासा

मुफासा ने 100 करोड़ कमाते ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने वाली तीसरी फिल्म का ताज अपने सिर पर सजा लिया है. इसके पहले डेडपूल एंड वुल्वरीन ने इंडिया में 136.15 करोड़ और गॉडजिल एक्स कॉन्ग ने 106.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

इसके अलावा, मुफासा 2024 में इंडिया में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म पहले ही बन चुकी है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि फिल्म डेडपूर एंड वुल्वरीन और गॉडजिला एक्स कॉन्ग के रिकॉर्ड्स तोड़ पाती है या नहीं.

मुफासा के बारे में

बैरी जैनकिंस के निर्देशन में बनी मुफासा में एक अनाथ शावक को जंगल का राजा बनते दिखाया गया है. फिल्म में मुफासा को शाहरुख खान ने आवाज दी है. शावक मुफासा की आवाज उनके छोटे बेटे अबराम बने हैं, तो वहीं सिंबा के लिए आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है.

और पढ़ें: अकेली ‘पुष्पा 2’ की कमाई शाहरुख खान की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बराबर, जानें टोटल कलेक्शन



Source link

x