Mukesh Ambani And Anand Mahindra Among Attendees Of PM Narendra Modis State Dinner. Full List Here – मुकेश अम्बानी और आनंद महिन्द्रा भी शामिल हुए PM मोदी के राजकीय रात्रिभोज में – देखें मेहमानों की पूरी लिस्ट


मुकेश अम्बानी और आनंद महिन्द्रा भी शामिल हुए PM मोदी के राजकीय रात्रिभोज में - देखें मेहमानों की पूरी लिस्ट

PM नरेंद्र मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज आयोजित किया था…

वॉशिंगटन:

भारतीय उद्योगपति मुकेश अम्बानी तथा आनंद महिन्द्रा उन मेहमानों में शामिल थे, जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में गुरुवार को दिए गए राजकीय भोज में शिरकत की. इनके अलावा, भारतीय मूल के शीर्ष उद्योग अधिकारी सुंदर पिचई, सत्या नडेला तथा इंदिरा नूयी भी रात्रिभोज में मौजूद थे.

यह भी पढ़ें

जानी-मानी टेक कंपनी एप्पल के CEO टिम कुक भी अतिथि सूची का हिस्सा थे, और भारत सरकार के प्रतिनिधियों के रूप में विदेशमंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने भी रात्रिभोज में शिरकत की.

अमेरिकी सरकार की ओर से विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन, अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पैलोसी तथा भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी राजकीय भोज में शामिल हुए.

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति, ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत और प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन राजकीय रात्रिभोज में आने वाले अन्य मेहमानों में शामिल थे.

अमेरिकी की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने राजकीय रात्रिभोज का मैन्यू तैयार करने के लिए अतिथि शेफ नीना कर्टिस और व्हाइट हाउस के अन्य शेफ के साथ काम किया.

मैन्यू में लेमन-डिल योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक, समर स्क्वाश, मैरिनेटेड मिलेट एंड ग्रिल्ड कॉर्न केर्नेल सैलेड, कम्प्रेस्ड वॉटरमेलन, टैन्गी एवोकाडो सॉस, स्टफ़्ड पोर्टोबेलो मशरूम, क्रीमी सैफ़्रन-इन्फ़्यूज़्ड रिसौटो, रोज़ एंड कार्डामम-इन्फ़्यूज़्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक शामिल थे.

नीना कर्टिस ने कहा था, “हम बहुत उत्साहित हैं कि भारत अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष मनाने के प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है… हमने अपने मैन्यू में मैरीनेट किया हुआ बाजरा शामिल किया है…”

यहां देखें मेहमानों की पूरी सूची

  • हुमा अबेदीन तथा हिबा अबेदीन
  • रीम एकरा तथा डॉ निकोलस तब्बल
  • माला अडिगा, राष्ट्रपति की उपसहायक, प्रथम महिला के लिए नीति और परियोजना निदेशक, तथा चार्ल्स बीरो
  • रेवती अद्वैती तथा जीवन मुलगुंड
  • सलमान अहमद, अमेरिकी विदेश मंत्रालय स्थित नीति नियोजन स्टाफ के निदेशक, तथा कैट डेविस अहमद
  • किरण आहूजा, अमेरिकी कार्मिक प्रबंधन कार्यालय की निदेशक, तथा रॉबर्ट श्राइवर तृतीय, अमेरिकी कार्मिक प्रबंधन कार्यालय के उपनिदेशक
  • सैम ऑल्टमैन तथा ओलिवर मुलहेरिन
  • मुकेश अंबानी तथा नीता अंबानी
  • लॉयड ऑस्टिन, रक्षामंत्री तथा चार्लीन ऑस्टिन
  • अरिंदम बागची, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
  • बेला बजरिया तथा रेखा बजरिया
  • भरत बरई तथा पन्ना बरई
  • जॉन बास, अमेरिकी विदेश मंत्रालय में अंडरसेक्रेटरी ऑफ़ मैनेजमेंट, तथा होली होल्ज़र बास
  • जोश बेकेंस्टीन तथा अनीता बेकेंस्टीन
  • जोशुआ बेल
  • स्टीफ़न के. बेंजामिन, राष्ट्रपति के सहायक और सार्वजनिक सहभागिता के लिए राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार, तथा सीमा श्रीवास्तव-पटेल
  • अमी बेरा, अमेरिकी सांसद तथा डॉ जैनाइन विवियन बेरा
  • एंथनी बर्नाल, राष्ट्रपति के सहायक और प्रथम महिला के वरिष्ठ सलाहकार
  • हंटर बाइडेन तथा मेलिसा कोहेन बाइडेन
  • एशले बाइडेन तथा सीमा सदानंदन
  • जेम्स बाइडेन तथा सारा बाइडेन
  • नाओमी बाइडेन नील तथा पीटर नील
  • एंटनी जे. ब्लिंकन, विदेशमंत्री, तथा इवान रयान, राष्ट्रपति के सहायक और कैबिनेट सचिव
  • लिंडन प्रॉज़ ब्लू तथा डॉ चोलाडा ब्लू
  • लाएल ब्रेनार्ड, राष्ट्रपति के सहायक व राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के अध्यक्ष, तथा कर्ट कैम्पबेल, राष्ट्रपति के उपसहायक और इंडो-पैसिफिक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक
  • विलियम बर्न्स, CIA के निदेशक, तथा लीसा कार्टी, संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद में अमेरिकी प्रतिनिधि
  • डॉ एंजेल कैबरेरा तथा बेथ कैबरेरा
  • डेविड कैलहौन तथा बारबरा कैलहौन
  • एंथनी कैपुआनो
  • मनेश चंदवानी तथा अल्पना पटेल
  • जगतार चौधरी
  • केनेथ चेनॉल्ट तथा कैथरीन चेनॉल्ट
  • तरुण छाबड़ा, राष्ट्रपति के विशेष सहायक और प्रौद्योगिकी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के वरिष्ठ निदेशक, तथा डॉ अलीज़ा हैपगुड वॉटर्स
  • मारिया ग्राज़िया चियुरी तथा करिश्मा स्वाली
  • रोहित चोपड़ा, अमेरिकी उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो के निदेशक, तथा कैरेन ब्रुडविग
  • माइकल कोहेन तथा डैरेलिन सैमुअल्स
  • टिम कुक तथा लीसा जैक्सन
  • जिम क्राउन तथा पाउला क्राउन
  • लैरी कल्प तथा वेंडी कल्प
  • स्टेफ़नी कटर तथा केली मीमन हॉक
  • अशरफ मंसूर दाहोद तथा डॉ शमीम अशरफ दाहोद
  • रौनक देसाई तथा डॉ बंसरी शाह
  • दर्शन धालीवाल तथा डेब्रा धालीवाल
  • गैरी डिकर्सन तथा कॉनी डिकर्सन
  • जेन ओ’मैली डिलन, राष्ट्रपति के सहायक व डिप्टी चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़, तथा पैट्रिक डिलन
  • माइकल सी. डोनिलॉन, राष्ट्रपति के सहायक व राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार, तथा पेट्रीशिया डोनिलॉन
  • मार्क डगलस तथा मैडेलिन डगलस
  • अजीत डोभाल, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
  • होज़े डब्ल्यू. फर्नांडीज, आर्थिक विकास, ऊर्जा और पर्यावरण के अवर सचिव, तथा एंड्रिया गैबोर
  • जॉन फाइनर, राष्ट्रपति के सहायक और प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
  • लियोनार्ड फ़ोर्समैन तथा जेना राइस
  • जेन फ़्रेज़र तथा अल्बर्टो पिएड्रा
  • एडेना फ्राइडमैन तथा माइक फ्राइडमैन
  • थॉमस एल. फ्राइडमैन तथा ऐन बी. फ्राइडमैन
  • माइकल फ्रोमन, विदेश संबंध परिषद के अध्यक्ष तथा नैन्सी गुडमैन
  • एरिक गारसेटी, भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत, तथा शॉन बर्टन
  • मेरिक गारलैंड, अटॉर्नी जनरल, तथा लिन रोसेनमैन गारलैंड
  • रूफ़स गिफ़ोर्ड, संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रोटोकॉल प्रमुख
  • कर्स्टन गिलिब्रैंड, अमेरिकी सीनेटर तथा जोनाथन गिलिब्रैंड
  • आनंद गिरिधरदास
  • फिलिप गॉर्डन, राष्ट्रपति के सहायक और उपराष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, तथा राचेल गोर्डन
  • संजय गोविल और विद्या गोविल
  • जेनिफर एम. ग्रैनहोम, ऊर्जा सचिव, तथा कैरेन एलिज़ाबेथ स्केल्टन
  • पलाश गुप्ता तथा ख़ुशी गुप्ता
  • वनिता गुप्ता, एसोसिएट अटॉर्नी जनरल, तथा राजीव गुप्ता
  • गीता राव गुप्ता, वैश्विक महिला मुद्दों के लिए राजदूत, तथा अरविंद गुप्ता
  • राहुल गुप्ता, राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति कार्यालय के निदेशक, तथा सीमा गुप्ता
  • इसाबेला गुज़मैन, लघु व्यवसाय प्रशासन की प्रशासक, तथा ज़ेवियर गुज़मैन
  • एवरिल हैन्स, नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक, तथा डेविड डेविघी
  • कमला हैरिस, संयुक्त राज्य अमेरिका की उपराष्ट्रपति, और डगलस एम्हॉफ
  • रोजर होशचाइल्ड तथा स्टेफ़नी होशचाइल्ड
  • केट होइट तथा जूलिया टिवाल्ड
  • डेविड इग्नेशियस तथा ईव इग्नेशियस
  • फ्रैंक इस्लाम तथा डेबी ड्राइज़मैन
  • इरविन जैकब्स तथा सारा जैकब्स, अमेरिकी सांसद
  • अनुराग जैन
  • सुब्रह्मण्यम जयशंकर, भारतीय विदेशमंत्री
  • प्रमिला जयपाल, अमेरिकी सांसद तथा स्टीवन विलियमसन
  • करीन ज्यां-पियरे, राष्ट्रपति की सहायक और प्रेस सचिव
  • जो ऐन जेनकिंस तथा फ्रांसिस जेनकिंस
  • हीरेन जोशी, ऑफ़िसर ऑन स्पेशल ड्यूटी, भारत
  • निखिल कामत
  • वृंदा कपूर
  • विमल कपूर
  • अल्फ्रेड एफ. केली जूनियर तथा मार्गरेट पी. केली
  • मैक्सवेल टेलर कैनेडी तथा विकी एस. कैनेडी
  • मैक्स कैनेडी
  • नीरज खेमलानी तथा हीदर कैबोट खेमलानी
  • रो खन्ना, अमेरिकी सांसद तथा रितु खन्ना
  • सुरेश खटोड़ तथा रेनू खटोड़
  • मार्टिन लूथर किंग तृतीय तथा आर्नड्रिया वॉटर्स किंग
  • बिली जीन किंग तथा इलाना क्लॉस
  • जेनिफर क्लाइन, राष्ट्रपति की सहायक व व्हाइट हाउस जेंडर पॉलिसी काउंसिल की अध्यक्ष, तथा ज़ैकेरी स्टर्न
  • एमी क्लोबुचर, अमेरिकी सीनेटर तथा जॉन बेस्लर
  • एडवर्ड नाइट तथा एमी शेपर्ड नाइट
  • रोहिणी कोसोग्लू तथा ओज़कान कोसोग्लू
  • अरविन्द कृष्ण तथा तारिणी कृष्ण
  • राजा कृष्णमूर्ति, अमेरिकी सांसद तथा प्रिया कृष्णमूर्ति
  • मारिया टेरेसा कुमार तथा राज उदियावर कुमार
  • विवेक कुमार, प्रधानमंत्री के निजी सचिव
  • विनय मोहन क्वात्रा, भारत के विदेश सचिव
  • बेन लाबोल्ट, राष्ट्रपति के सहायक व संचार निदेशक
  • मिचेल लैंड्रीयू, वरिष्ठ सलाहकार और बुनियादी ढांचा कार्यान्वयन समन्वयक तथा एमिली लैंड्रीयू
  • डेम डोना लैंगली डीबीई तथा रामिन शमशिरी
  • एलीन लाउबाचर, राष्ट्रपति के विशेष सहायक व दक्षिण एशिया के वरिष्ठ निदेशक, तथा क्रिस्टोफर लाउबाचर
  • राल्फ लॉरेन तथा रिकी लॉरेन
  • डोनाल्ड लू, दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के उपमंत्री, तथा एरियल अहार्ट
  • आनंद महिन्द्रा
  • जोसेफ मैनचिन, अमेरिकी सीनेटर तथा गेल मैनचिन
  • विल मार्शल तथा रोबी शिंगलर
  • क्रिस्टीना माथेर और पेट्रीसिया मोयनिहान
  • एलेजांद्रो मयोरकास, होमलैंड सुरक्षा मंत्री, तथा तान्या मयोरकास
  • केविन मैक्कार्थी, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष, तथा एमिली नॉरिस मैक्कार्थी
  • डग मैकमिलन तथा शेली मैकमिलन
  • ग्रेगरी मीक्स, अमेरिकी सांसद, तथा सिमोन मीक्स
  • संजय मेहरोत्रा तथा संगीता मेहरोत्रा
  • रॉबर्ट मेनेंडेज़, अमेरिकी सीनेटर तथा नादिन मेनेंडेज़
  • माइकल माइबैक
  • अरुणा के. मिलर, मैरीलैंड के लेफ्टिनेंट गवर्नर तथा डेविड मिलर
  • दीपक मित्तल, प्रधानमंत्री के संयुक्त सचिव
  • जॉन मोलर तथा लीसा सॉयर
  • जॉन मॉर्गन तथा मैट मॉर्गन
  • डेनिस मुकवेगे तथा मेडेलीन कबोई
  • जेम्स मर्डोक तथा कैथरीन मर्डोक
  • विवेक मूर्ति, US सर्जन जनरल तथा एलिस चेन
  • सैम मायर्स तथा विकी मायर्स
  • सत्या नडेला तथा अनु नडेला
  • शेखर नरसिम्हन तथा चारु नरसिम्हन
  • शांतनु नारायण तथा रेनी नारायण
  • बिल नेल्सन, NASA के प्रशासक तथा ग्रेस नेल्सन
  • इंदिरा नूई तथा राज नूई
  • विक्टोरिया नुलैंड, राजनीतिक मामलों की अवर सचिव, तथा ड्रू नुलैंड
  • सेतुरमन पंचनाथन, यूएस नेशनल साइंस फाउंडेशन के निदेशक
  • मौलिक पंचोली तथा रयान कोरविया
  • देवेन पारेख तथा मोनिका पारेख
  • तारिणी पार्ति तथा प्रीति पार्ति
  • मिलन पटेल तथा विनोद पटेल
  • समीर पटेल तथा शैनन पटेल
  • नैन्सी पेलोसी, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष, तथा पॉल पेलोसी
  • चार्ल्स ई. फिलिप्स तथा कैरेन सी. फिलिप्स
  • जेक फिलिप्स, राष्ट्रपति के उपसहायक व राष्ट्रपति के उपवकील व राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के कानूनी सलाहकार, तथा शीला जया कदगाथुर
  • सुंदर पिचई तथा अंजलि पिचई
  • जॉन पोडेस्टा, राष्ट्रपति के सहायक व स्वच्छ ऊर्जा के लिए राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार, तथा मॅई पोडेस्टा
  • रॉबर्ट पोहलाद तथा रेबेका पोहलाद
  • आरती प्रभाकर, विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीति कार्यालय की निदेशक, तथा पैट्रिक विंडहैम
  • आफताब प्यूरवल, सिनसिनाटी के मेयर, तथा व्हिटनी व्हिटिस
  • माइकल जे. पाइल, राष्ट्रपति के उपसहायक व अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा उपसलाहकार, तथा क्लो एफ. शामा
  • नताली क्विलियन, राष्ट्रपति के सहायक व उप-प्रमुख स्टाफ, तथा रयान क्विलियन
  • जेम्स क्विंसी
  • गौतम राघवन, राष्ट्रपति के सहायक व राष्ट्रपति कार्मिक विभाग के निदेशक, तथा एंड्रयू मैस्लोस्की
  • जीना रायमोंडो, वाणिज्य सचिव, तथा एंडी मोफिट
  • दीपक राज तथा नीरा राज
  • संजय रामभद्रन तथा विद्या अय्यर
  • श्रीप्रिया रंगनाथन, मिशन उपप्रमुख, भारतीय दूतावास
  • एम.आर. रंगास्वामी तथा क्रिसांती डेस्बी
  • वाणी सर्राजू राव, अतिरिक्त सचिव, अमेरिका, भारत
  • विनय रेड्डी, राष्ट्रपति के सहायक व भाषण लेखन निदेशक, तथा नीलिमा रेड्डी
  • ब्रूस रीड, राष्ट्रपति के सहायक व डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ, तथा बोनी लेपर्ड
  • माइकल रेगन, अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के प्रशासक
  • पुनित रेनजेन तथा हीदर रेनजेन
  • स्टीव रिचेट्टी, राष्ट्रपति के सहायक व राष्ट्रपति के परामर्शदाता, तथा एमी रिचेट्टी
  • कर्टिस रीड, राष्ट्रपति के उपसहायक व राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के चीफ ऑफ स्टाफ व कार्यकारी सचिव, तथा पैट्सी रीड
  • चक रॉबिंस तथा पेज रॉबिंस
  • टिम रोमर तथा सैली रोमर
  • क्रिस्टोफर रोथको तथा लोरी कोहेन
  • जीन रुएश तथा फादर केविन ओ’ब्रायन
  • जेनिफर रुम्सी तथा जिम रुम्सी
  • तरणजीत सिंह संधू, संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत
  • रेशमा सौजानी तथा माइक सौजानी
  • स्टीव स्कैलिस, अमेरिकी सांसद
  • माइकल श्रुम तथा माया राव
  • चार्ल्स ई. शूमर, अमेरिकी सीनेटर, तथा एलिजाबेथ वेइलैंड
  • सुधीर सेखसरिया
  • पीटर सेल्फ्रिज
  • स्मिता एन. शाह तथा मार्टेन डी ज्यू
  • एलिजाबेथ शेरवुड-रान्डेल, राष्ट्रपति के सहायक व होमलैंड सुरक्षा सलाहकार और राष्ट्रीय सुरक्षा उपसलाहकार, तथा जेफरी रान्डेल
  • जय शेट्टी तथा रिचर्ड स्लाविन
  • मधु श्रीवास्तव तथा सुलोचना श्रीवास्तव
  • एम. नाइट श्यामलन तथा भावना श्यामलन
  • नेट सिमंस तथा लौरा बैक्सटर-साइमन्स
  • शमीना सिंह तथा सिमी सिंह जुनेजा
  • राजेश सिंह, सचिव, भारत के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग
  • ग्वेन्डोलिन सोंथीम तथा कैरी फाउलर, वैश्विक खाद्य सुरक्षा के लिए अमेरिकी विशेष दूत
  • एरोन सोसनिक तथा पैगे पेरोन
  • जीन स्पर्लिंग, व्हाइट हाउस अमेरिकी बचाव योजना समन्वयक व राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार, तथा माइल्स फ्रेंच
  • श्री श्रीनिवासन, मुख्य न्यायाधीश, यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स, तथा चित्रा वाधवानी
  • लिसा सु तथा डैनियल लिन
  • राजेश सुब्रमण्यम तथा जीना एडम्स
  • जेक सुलिवन, राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के लिए राष्ट्रपति के सहायक, तथा मैगी गुडलैंडर
  • एलेन सुज़मैन तथा व्हिटनी गॉर्डन
  • कैथरीन ताई, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि, तथा रॉबर्ट स्किडमोर
  • जिम टैकलेट तथा कैरोल टैकलेट
  • नीरा टंडन, राष्ट्रपति की सहायक व घरेलू नीति सलाहकार, तथा अलीना एडवर्ड्स
  • हेमंत तनेजा
  • लुइसा टेरेल, राष्ट्रपति की सहायक व विधायी मामलों के कार्यालय की निदेशक, तथा सीमा नंदा, अमेरिकी श्रम सॉलिसिटर
  • निधि तिवारी, उपसचिव, भारत
  • श्री थानेदार, अमेरिकी सांसद, तथा शशि थानेदार
  • लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड, संयुक्त राष्ट्र में संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिनिधि, तथा लाफायेट ग्रीनफील्ड
  • मिनी तिम्माराजू तथा केन स्कडर
  • एनी टोमासिनी, अध्यक्ष की सहायक व ओवल कार्यालय संचालन के निदेशक
  • अबीज़र तैयबजी तथा पॉलोमी तैयबजी
  • माजू वर्गीस तथा जूली वर्गीस
  • अब्राहम वर्गीस तथा कैरी कोस्टान्ज़ो
  • रिचर्ड वर्मा, प्रबंधन और संसाधन उप सचिव, तथा मेलिनेह वर्मा
  • असीम वोहरा, भारत के प्रोटोकॉल उपप्रमुख
  • लोरेन वोल्स, राष्ट्रपति के सहायक व उपराष्ट्रपति के चीफ ऑफ़ स्टाफ, तथा ए.जे. लोहार
  • सुनील वाधवानी तथा नीता वाधवानी
  • टिम वाल्ज़, मिनेसोटा के गवर्नर, तथा ग्वेन वाल्ज़
  • मार्क वार्नर, अमेरिकी सीनेटर, तथा लीसा कोलिस
  • केसी वासरमैन तथा जेनी चैंडलर
  • ऐनी वोज्स्की तथा एस्तेर वोज्स्की
  • शलांडा यंग, ​​प्रबंधन व बजट कार्यालय के निदेशक, तथा लोयस यंग-स्मिथ
  • अली जैदी, राष्ट्रपति के सहायक व राष्ट्रीय जलवायु सलाहकार, तथा कैंडेस वाहलसिंग
  • उज़रा ज़ेया, नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र और मानवाधिकार के अवर सचिव, तथा थॉमस नेमेथ
  • जेफरी ज़िएंट्स, राष्ट्रपति के सहायक व राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ, तथा जॉनी ज़िएंट्स



Source link

x