mukesh ambani luxury house antilia electricity bill will leave you in shock

[ad_1]

एशिया के सबसे रईस व्यक्ति और भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की गिनती भारत ही नहीं दुनिया के सबसे महंगे और शानदार रेसिडेंशियल में होता है. अंबानी का ये घर एंटीलिया कई तरह की सुविधाओं से लैस है. 27 मंजिला इस बिल्डिंग में 50 सीटर थिएटर, 9 बड़े लिफ्ट,स्विमिंग फुल, 3 हेलीपैड और 160 गाड़ियों के लिए पार्किंग भी वातानुकूलित सुविधा से लैस हैं, जबकि एंटीलिया की देखरेख के लिए लगभग 600 से अधिक स्टाफ इस इमारत की देखभाल करते हैं.

इस इमारत में माली से लेकर कुक, प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन अन्य कई लोग शामिल हैं. यही कारण है कि एंटीलिया में बेस्ट हाई टेंशन कनेक्शन दिया गया है. एंटीलिया इमारत में बिजली सप्लाई करने वाले स्टाफ का कहना है कि आने वाले दिनों में एंटीलिया के बिल में बढ़ोतरी होने की सम्भावना है. एक रिपोर्ट के अनुसार जितना मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में बिजली की खपत होती है. उस खपत में मुंबई में रहने वाले लगभग 7,000 तक मिडिल क्लास फैमली की कुल बिजली खपत है.  ऐसे में आइए जानते हैं कि मुकेश अंबानी के घर में कितनी बिजली बिल लगता है.

कितने यूनिट बिजली लगती हैं एंटीलिया में 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर एंटीलिया में एक महीने में लगभग  6,37,240 यूनिट बिजली की खपत हुई है एंटीलिया के सभी कमरे सभी सुविधाओं से लैस है एक कमरे का औसत बिजली लगभग 300 यूनिट आता है जितना अंबानी के घर में बिजली की खपत होती है. उतनें में मुंबई के लगभग 7000 मीडिया परिवार की बिजली की खपत है .6,37,240 यूनिट बिजली की खपत के लिए अंबानी को लगभग 70 लाख रुपये बिल आया था. बिजली जमा करने पर बिजली विभाग के तरफ से उन्हें 48,354 रुपये का डिस्काउंट भी दिया गया है रिपोर्ट के अनुसार एंटीलिया में एलिवेटेड पार्किंग और एक्सपेंसिव एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था भी है. जिससे अच्छी खासी बिजली की खपत होती है 

एंटीलिया को बनने में लगा था इतना पैसा 

दुनिया का सबसे महंगा घर एंटीलिया का निर्माण 2004 में शुरू हुआ था. इस 27 फ्लोर वाली विशाल हवेली को पूरा होने में लगभग 6 साल का समय भी लगा था वहीं यह इमारत साल 2010 में बनकर तैयार हो गई थी.Antilia ये इमारत किसी महल से कम नहीं है, ये 4 लाख स्क्वायर फीट में फैला है. एक रिपोर्ट के अनुसार इसे बनाने के लिए लगभग 15000 करोड़ रुपये लगे हैं. इस इमारत के अंदर लगभग सात स्टार और पांच स्टार होटल की सारी सुविधाएं मौजूद हैं.

कर्मचारियों को मिलती है लाखों में सैलरी 

एक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के एंटीलिया में काम कर रहे कर्मचारियों को लगभग 2 लाख रुपये प्रतिमाह दिया जाता है. घर में प्लंबर को भी लगभग 1.5 से 2 लाख प्रतिमाह सैलरी दी जाती है. सैलरी के अलावा कई तरह के अन्य सुविधाएं जैसे मेडिकल अलाउंस , बच्चों के लिए एजुकेशन अलाउंस भी मिलता है. इतना ही नहीं मुकेश अंबानी के एंटीलिया में काम करने के लिए कर्मचारी को कई तरह के सवालों का जवाब भी देना होता है.

ये भी पढ़ें :दुनिया में किस देश के झंडे में हैं सबसे ज्यादा रंग, आखिर क्यों कहते हैं इसे रंगीन झंडा

 

[ad_2]

Source link

x