mukesh khanna reveals yashraj films offered him to buy shaktimaan rights but he rejected for this reason


Shaktimaan Actor Mukesh Khanna: साल 1997 में दूरदर्शन पर शुरू हुए शक्तिमान आगे के कई सालों तक देश के हर बच्चे का फेवरेट रहा. शक्तिमान पर अब पिछले कई सालों से फिल्म बनने की बात भी हो रही है. हालांकि, इसमें कौन शक्तिमान का कैरेक्टर प्ले करेगा अभी इस पर फैसला नहीं हो पाया है. शक्तिमान का कैरेक्टर निभाने वाले मुकेश खन्ना इस पर कई बार बात भी कर चुके हैं.

हाल में ही मुकेश खन्ना ने एक बार फिर से एक खुलासा किया है कि उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बहुत बड़े बैनर का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. उन्होंने बताया कि ये प्रोडक्शन हाउस शक्तिमान के अधिकार खरीदना चाहता था.

Shaktimaan के अधिकार खरीदने गया था बॉलीवुड का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस, Mukesh Khanna ने ये कहकर ठुकराया था ऑफर

मुकेश खन्ना ने बातचीत में बताया ये बड़ा राज
मुकेश खन्ना ने बताया कि यशराज फिल्म्स ने उनसे शक्तिमान के अधिकार खरीदने की पेशकश की थी, लेकिन उन्हें लगा कि आदित्य चोपड़ा उसे ‘डिस्को ड्रामा’ में बदल देंगे, इसलिए उन्होंने ये प्रस्ताव ठुकरा दिया.

अपने यूट्यूब चैनल पर सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में मुकेश खन्ना ने बताया कि आदित्य चोपड़ा की टीम उनसे शक्तिमान के अधिकार लेने के लिए आई थी. लेकिन उन्होंने तुरंत ही उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. ये उसी दौरान की बात है जब किसी फैन ने रणवीर सिंह को शक्तिमान के तौर पर एक तस्वीर में पेश किया था और ये फोटो बहुत वायरल भी हुई थी.


मुकेश खन्ना ने जवाब में दिया था अपना ये ऑफर
एक्टर ने बताया कि उन्होंने यशराज फिल्म्स को खुद एक प्रस्ताव दिया था और कहा था कि अगर आदित्य चोपड़ा फिल्म बनाना चाहते हैं तो उन्हें मेरे साथ मिलकर बनाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वो नहीं चाहते थे कि शक्तिमान को डिस्को ड्रामा में बदल दिया जाए. इसलिए उन्होंने मना कर दिया. 

पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन के बारे में क्या बोले मुकेश खन्ना?
अपने कुछ दिन पहले के एक वीडियो में मुकेश खन्ना ने पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनका मानना है कि तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन शक्तिमान की भूमिका में फिट बैठ सकते हैं. उन्होंने अल्लू अर्जुन की स्क्रीन प्रेजेंस और उनकी पर्सनालिटी की भी तारीफ की थी. 

बता दें कि कई बॉलीवुड एक्टर्स के नाम मुकेश खन्ना पहले ही नकार चुके हैं. उन्होंने रणवीर सिंह का नाम सामने आने पर साफ-साफ मना करते हुए कहा था कि शक्तिमान के किरदार के लिए एक्टिंग के अलावा एक्टर का व्यक्तित्व कैसा है, ये भी जरूरी है.

शक्तिमान के बारे में

साल 1997 में दूरदर्शन पर शुरू हुए शक्तिमान ने शानदार 8 सालों का सफर पूरा किया था. शो का आखिरी एपीसोड 2005 में आया था. जब ये सीरियल आता था तब इसकी खुमारी देश के हर बच्चे में थी. अब खबर है कि इस कैरेक्टर पर बहुत जल्द फिल्म बन सकती है. हालांकि, बातचीत का दौर अभी भी शुरू है.

और पढ़ें: Saif Ali Khan के बेटे इब्राहिम ने एक नहीं कई बार लगाया ‘जय श्रीराम’ का नारा, वीडियो हो गया वायरल





Source link

x