Mulank 3 Rashifal 2025: मूलांक 3 को नई नौकरी, प्रमोशन का योग! जानें कैसा रहेगा आपका नया साल, ये उपाय आएंगे काम
Mulank 3 Rashifal 2025 : वर्ष 2025 का मूलांक 9 होगा, 9 अंक का स्वामी मंगल ग्रह को माना गया है. मंगल को प्रभुत्व एवं वर्चस्व स्थापित करने वाला ग्रह माना गया है. साहस, संपन्नता, सैन्य तंत्र, पुलिस, आग, ऊर्जा, क्रोध, आक्रामकता तथा जिद्द का कारक ग्रह भी मंगल को माना जाता है. 3 मूलांक का स्वामी ग्रह बृहस्पति को माना गया है . बृहस्पति सौम्य तथा शुभ ग्रह माने जाते हैं. सरस्वती से प्रभावित व्यक्ति जीवन के उच्चतम पद को प्राप्त करने में सफल हो जाता है. मंगल को बृहस्पति का मित्र ग्रह माना जाता है. ऐसे में वर्ष 2025, 3 मूलांक वाले लोगों के लिए सकारात्मक परिवर्तन स्थापित करने वाला है क्योंकि 3 अंक का स्वामी ग्रह बृहस्पति को माना गया है. बृहस्पति को दयालुता, धर्म, शिक्षा, सरलता, संयम, परोपकार, कर्तव्य प्रेमी, धार्मिक क्रियायों आदि का कारक ग्रह माना गया है.
हेल्थ : हेल्थ एवं मनोबल के दृष्टिकोण से 3 मूलांक के लोग मानसिक स्थिति में प्रबलता महसूस करेंगे. मनोबल में सकारात्मक आएगी. जीवन के संघर्ष में आप सफलता प्राप्त करेंगे अपने मानसिक बल के आधार पर आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी आप अपने आप को सफल महसूस करेंगे. यद्यपि की स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखा जाए तो वजन का विशेष तौर पर ध्यान देना जरूरी है क्योंकि अचानक वजन बढ़ सकता है. भोग-विलासिता में भी इस वर्ष वृद्धि होगी. इस वर्ष आपको स्किन एलर्जी, खुजली, नसों की समस्या, खून की कमी, बुखार, पित्त की समस्या के साथ-साथ मधुमेह, हृदय रोग, सन्निपात जैसे रोग परेशान कर सकते हैं.
करियर एंड फाइनेंस : करियर, सफलता, धन एवं नौकरी के दृष्टिकोण से देखा जाए तो तीन मूलांक के लोगों के लिए यह वर्ष उत्तम वर्ष के रूप में साबित होगा. क्योंकि वर्ष भर मंगल का सकारात्मक प्रभाव प्राप्त होने के साथ-साथ देव गुरु बृहस्पति का भी साथ प्राप्त होगा. इसलिए वस्त्र व्यवसाय, भोजनालय, होटल, धर्म एवं धार्मिक क्षेत्र, अध्यापन क्षेत्र, कानूनी सलाहकार, चिकित्सा कार्य, अभिनय, पुलिस विभाग, जलीय व्यापार, ऊर्जा क्षेत्र साथ-साथ विदेशी व्यापार के से भी संबंध स्थापित हो सकता है तथा अचानक धन लाभ की स्थिति बन सकती है. नौकरी में परिवर्तन एवं पदोन्नति की स्थिति भी बन सकती है. धन की दृष्टिकोण से यह वर्ष सकारात्मक वर्ष होगा. मनोकामनाओं की पूर्ति एवं सफलता के लिए यह वर्ष विशेष रूप से फलदायक होगा.
शिक्षा : अध्ययन डिग्री एवं संतान के दृष्टिकोण से देखा जाए 3 मूलांक के लोगों के लिए वर्ष 2025 डिग्री शिक्षा के लिए नए अवसर प्रदान करने वाला होगा. घर से दूर जाकर डिग्री लेने का प्रयास सफल होगा. यदि विदेशी शिक्षा भी लेना चाहते हैं तो यह वर्ष आपके लिए उपलब्धि कारक होगा. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नौकरी के लिए यह वर्ष सफलता प्रदायक हो सकता है.
लव एंड रिलेशनशिप : दांपत्य जीवन एवं प्रेम संबंधों के लिए तीन मूलांक वाले लोगों के लिए वर्ष 2025 सौभाग्यशाली वर्ष हो सकता है जीवनसाथी के चुनाव के लिए यह वर्ष बेहद खास होने वाला है. वैवाहिक संबंध के लिए यदि प्रयास करें, तो सफलता आसानी से मिल सकती है. दांपत्य जीवन पहले से मधुरता के साथ व्यतीत होगा. यद्यपि की कुछ गलतियों के कारण विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती हैं. इस कारण से अपने रहन- सहन में संतुलन लाये तथा अन्यत्र संबंधों से बचे रहें. प्रेम संबंधों में सकारात्मक आएगी पूर्व में चल रहे गतिरोध अवरोध समाप्त होंगे. इस वर्ष किसी से जुड़ाव भी हो सकता है.
आर्थिक : मूलांक 03 वाले के लिए साल 2025 आर्थिक मामले अनुकूल बनाकर रखेंगे. बीच बीच में खर्च आपके बजट को बिगड़ सकता है, इसलिए खर्च करने से पहले ध्यान देना जरुरी है. आय कैसे ठीक हो, आपको यह ध्यान देना पड़ेगा. धन का लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थति ठीक रहेगी. इस साल शेयर मार्किट तथा बैकिंग क्षेत्र में निवेश किए है, आपको अच्छा लाभ होगा. आर्थिक स्थति ठीक होने से बैक से लिया गया, कर्ज आप चुकाएंगे, जिससे आपका वित्त में सुधार होगा.
शुभ अंक: 03 और 09
शुभ कलर: पीला
शुभ दिन: गुरुवार ,मंगलवार
शुभ रत्न: पुखराज
उपाय :
- भगवान विष्णु की आराधना विशेष रूप से सफलता प्रदायक होगी. रविवार, सोमवार एवं गुरुवार का दिन विशेष रूप से लाभदायक होगा. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ तथा पूर्णिमा का व्रत करना सफलता में सहायता प्रदान करेगा.
- सिद्धि कुंजिका का पाठ करें.
- प्रत्येक दिन गाय को हरा पालक खिलाएं.
- भगवान विष्णु का पूजन करें, सरसों का दान करें.
Tags: Ank Jyotish, Astrology, Varshik Rashifal
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 12:07 IST