Mulayam Baalo Ke Gharelu Upay, Homemade Conditioner For Silky Hair – रूखे-सूखे बालों के लिए घर पर इन 2 चीजों को मिलाकर बना लीजिए कंडीशनर, उंगलियों से फिसलने लगेंगे मुलायम बाल


रूखे-सूखे बालों के लिए घर पर इन 2 चीजों को मिलाकर बना लीजिए कंडीशनर, उंगलियों से फिसलने लगेंगे मुलायम बाल

Conditioner For Silky Hair: पाना चाहती हैं मुलायम बाल तो घर पर बना लीजिए कंडीशनर.

Hair Care: बाल कई कारणों से रूखे-सूखे और खुरदरे हो जाते हैं. जिन लड़कियों के लंबे बाल होते हैं उन्हें खासकर अपने बालों को संभालने में दिक्कत आती है. ऐसे में कंडीशनर लगाया जाता है. लेकिन, बाजार के केमिकल वाले कंडीशनर से बेहतर आप घर पर भी कंडीशनर (Homemade Conditioner) बनाकर लगा सकती हैं. घर पर आसानी से बनने वाले कंडीशनर खासकर फ्रिजी बालों पर कमाल का असर दिखाते हैं और आपके बेजान से दिखने वाले बालों में भी जान भर जाती हैं. अगर आप भी चाहती हैं उलझे बालों को सुलझाना और अपनी जुल्फों को मुलायम और चमकदार (Shiny Hair) बनाना तो जान लीजिए कैसे बनाते हैं केमिकल फ्री नेचुरल कंडीशनर घर पर. 

डार्क सर्कल्स को हटा देता है इस एक फल का छिलका, लगाने पर दिखेगा असर और लौट आएगी आंखों की खूबसूरती 

मुलायम बालों के लिए होममेड कंडीशनर | Homemade Conditioner For Silky Hair

शहद का कंडीशनर 

बालों को मुलायम बनाने के लिए आप शहद (Honey) और नारियल के तेल को मिलाकर कंडीशनर बना सकती हैं. इस कंडीशनर को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल लेकर उसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिला लें. इन दोनों चीजों को मिलाकर बालों की जड़ों से सिरों तक मिलाकर लगाएं. 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद सिर धो लें. बाल मुलायम और घने नजर आने लगेंगे. 

शहद का कंडीशनर दूध के साथ मिलाकर भी बनाया जा सकता है. दूध के साथ शहद मिलाकर लगाने पर भी बाल सिल्की हो जाते हैं. 

कोरियन ग्लास स्किन पाना चाहती हैं तो इन 5 टिप्स को जान लीजिए तुरंत, चेहरे पर दिखने लगेगी चमक 

दही का कंडीशनर 

इस नेचुरल कंडीशनर को बनाने के लिए भी आपको सिर्फ 2 चीजों की जरूरत होगी. पहली चीज है दही और दूसरा है अंडा. एक अंडे में एक चौथाई कप दही डालें और मिला लें. इसे ब्लेंड करने पर यह बेहतर तरीके से ब्लेंड हो जाता है. इस तैयार मिश्रण को बालों पर कंडीशनर की तरह लगाया जा सकता है. इसे 15 मिनट लगाए रखने के बाद बाल धोएं. 

mlt8h74o

सेब के सिरके का कंडीशनर 

सेब का सिरका बालों की अच्छी सफाई करके उन्हें मुलायम बनाता है. इसे बालों में लगाने के लिए एक चम्मच शहद में 2 कप पानी और 2 चम्मच सेब का सिरका मिलाएं. इस मिश्रण को बालों पर शैंपू करने के बाद डालें और अच्छे से मलें. इस बात का ध्यान रहे कि आप इस कंडीशनर को बालों की जड़ों में ना लगाएं. कंडीशनर 5 मिनट रखने के बाद धो लें. बालों पर असर दिखने लगेगा. किसी भी सिरके (Vinegar) का इस्तेमाल उसे पानी में मिलाए बिना नहीं करना चाहिए इस बात का ध्यान रखें. 

एलोवेरा का कंडीशनर 

आपके रूखे-सूखे बालों (Dry Hair) की इस होममेड कंडीशनर से काया पलट हो सकता है. इस कंडीशनर को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जैल और बराबर मात्रा में ऑलिव ऑयल को लेकर मिला लीजिए. इसे बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद आपको इसे धोना है. बाल मुलायम तो होंगे ही साथ ही उन्हें जरूरी नमी भी मिलेगी जिससे उनपर रूखापन नजर नहीं आएगा. 

nnpfijqo

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा



Source link

x