Multibagger Stock: कौड़ियों के शेयर ने बना दिया लखपति, किस्‍मत वालों ने ही लगाया दांव, 5 साल में निवेशक मालामाल


Last Updated:

Lloyds Metals & Energy Share Return: लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों ने 5 साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है. 5 साल में शेयर ने 18 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 7.85 रुपये से लेकर…और पढ़ें

कौड़ियों के शेयर ने बना दिया लखपति, किस्‍मत वालों ने ही लगाया दांव

5 साल में दिया 18000% का छप्परफाड़ रिटर्न

Multibagger Share: स्टील, स्पंज आयरन और पिग आयरन इंडस्ट्री की एक कंपनी के शेयर ने 5 सालों में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. कभी कौड़ियों के दाम में मिले इस शेयर ने कम समय में ही निवेशकों को लखपति बना दिया है. दरअसल, 5 साल पहले शेयर की कीमत 7.85 रुपये थी लेकिन अब यह 1423 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. हम बात कर रहे हैं लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals & Energy) की.

बीएसई के डेटा के मुताबिक, 5 साल में इस शेयर ने 18 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 17 जनवरी 2020 को शेयर का भाव बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 7.85 रुपये था. 17 जनवरी 2025 को इसकी कीमत 1423.55 रुपये पर बंद हुई. ऐसे में अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले शेयर में 10 हजार रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बेचे नहीं होंगे तो उसका निवेश 18 लाख रुपये हो गया होगा.

74,457 करोड़ रुपये है मार्केट कैप
लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी का मार्केट कैप 74,457 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 वीक हाई 1,477.50 रुपये और 52 वीक लो 522.40 रुपये है.

लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी शेयर प्राइस हिस्ट्री
लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 1.94 फीसदी की गिरावट आई है. इसने बीते एक महीने में 23.42 फीसदी रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में 41.92 फीसदी मजबूती आई है. इस साल अब तक 15.57 रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसमें 145.58 फीसदी उछाल आया है. इन शेयरों ने 3 साल में 1,003.10 फीसदी रिटर्न दिया है.

क्या करती है कंपनी
साल 1977 में इनकॉरपोरेट हुई लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, स्पंज आयरन (DRI), पावर जनरेशन, और आयरन ओर माइनिंग में विशेषज्ञता रखती है. यह महाराष्ट्र में सबसे बड़ी कोयला बेस्ड डीआरआई मैन्युफैक्चरर है. कंपनी का मार्केट कैप 74400 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

कौड़ियों के शेयर ने बना दिया लखपति, किस्‍मत वालों ने ही लगाया दांव



Source link

x