Multibagger Stock Insolation Energy multibagger stock gave 43 times return to shareholders in 5 years


Multibagger Stock: प्रमुख सौर ऊर्जा प्रोडक्शन कंपनी इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड (Insolation Energy Ltd) के शेयर में शुक्रवार को उछाल देखा गया. इस दौरान इसके शेयर 5 फीसदी से अधिक चढ़कर 4,289 रुपये के इंट्रा-डे स्तर पर पहुंच गए थे. शेयरों में यह तेजी कंपनी के एक बड़ी डील के बाद आई है. पॉवर प्रोडक्शन कंपनी ने राजस्थान में 10,000 करोड़ रुपये के एक बड़ी डील के एमओयू पर हस्ताक्षर किए.

अगर कंपनी के शेयरों के पिछले पांच साल के आंकड़े देखें जाए तो इस दौरान इस स्टॉक ने निवेशकों को 4300 फीसदी से अधिक का शानदार रिटर्न दिया वहीं इसकी कीमत 97 रुपये से बढ़कर मौजूदा स्तर पर पहुंच गई. इस तरह इसने 43 गुना का बंपर रिटर्न दे डाला है. वहीं, इस साल यानी 2024 में इस शेयर ने 440 फीसदी का किसी एक साल में अब तक का सबसे अधिक रिटर्न दिया है.

जानिए क्या है इंसोलेशन एनर्जी की बड़ी डील?

पॉवर प्रोडक्शन कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी इंसोलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने राजस्थान में सोलर एनर्जी प्रोडक्शन, कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग, ईपीसी प्रोजेक्ट्स और सोलर पार्कों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया है. यह समझौता राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत किया गया है और साल 2030 तक के लिए लागू होगा.

कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन

52-सप्ताह का निचला स्तर: 595.15 रुपये (30 नवंबर, 2023)
52-सप्ताह का उच्च स्तर: 4750 रुपये (8 नवंबर, 2024)
2024 में शेयर में कुल बढ़त: 438 फीसदी
एक साल में रिटर्न: 539 फीसदी

तकनीकी संकेतकों के अनुसार, इस स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 53.5 है, जो दिखाता है कि स्टॉक न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड स्थिति में है. कंपनी के शेयर 5-दिन, 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

 इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड के बारे में जानें

इंसोलेशन एनर्जी मुख्य रूप से INA ब्रांड नाम से सोलर पैनल प्रोडक्शन के कारोबार में सक्रिय है. इसका मार्केट कैप 8,792.98 करोड़ रुपये है. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बीते वर्षों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और आने वाले समय में सोलर एनर्जी से जुड़े प्रोजेक्ट्स इसे और मजबूती दे सकते हैं. हालांकि, निवेशकों को किसी भी निर्णय तक पहुंचने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से अवश्य सलाह ले लेना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें

Credit Card: अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप ने क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी ब्याज कर दिया फिक्स, जानें भारत में क्या है कार्ड्स पर इंटरेस्ट रेट

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x