Mumbai Boat Tragedy: अरब सागर में डूबी नाव, 13 लोगों की हुई मौत, जानें किसकी थी वह स्पीड बोट, जो बन गई काल



Paresh Baruah 1 2024 12 21a831fb3ea1f26d1f58eb3f654e7dca Mumbai Boat Tragedy: अरब सागर में डूबी नाव, 13 लोगों की हुई मौत, जानें किसकी थी वह स्पीड बोट, जो बन गई काल

मुंबई. महाराष्ट्र में मुंबई तट के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां अरब सागर में एलिफेंटा द्वीप के पास एक स्पीड बोट से टकराकर एक फेरी (नाव) पलट गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 10 आम नागरिक, जबकि 3 नौसेना कर्मी शामिल हैं.

हादसे के समय नीलकमल नामक इस नाव पर 115 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे. उन्होंने बताया कि नाव मुंबई के नजदीक स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल ‘एलीफेंटा’ द्वीप जा रही थी, तभी शाम करीब चार बजे एक स्पीड बोट उससे टकरा गई.

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यह स्पीड स्पीड बोट तेजी से चली जा रही है. वहीं नाव पर सवार लोग इसका वीडियो बना रहे हैं. तभी स्पीड बोट सीधा आकर उसी फेरी से टकरा जाती है.





Source link

x