Mumbai Crime News Robbery Nanded MLA Shyamsundar Dagdoji Shinde Police Register FIR
[ad_1]
Mumbai Crime News: महाराष्ट्र में नांदेड़ से विधायक श्यामसुंदर शिंदे के मुंबई स्थित घर से चोरी का मामला सामने आया है. आरोप है कि विधायक के घर 30 लाख रुपये की चोरी हुई. ये चोरी का आरोप विधायक के ही ड्राइवर पर लगा है. विधायक के पीए ने शिकायत में कहा है कि ड्राइवर ने ही 30 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. सूत्रों से जानकारी मिली है कि ड्राइवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की. शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
यह घटना मुंबई के लोढ़ा बेलिसिमो सोसाइटी में हुई लेकिन चोर इतने पर ही नहीं रुके. आरोप है कि आरोपियों ने विधायक श्यामसुंदर को फोन कर 30 लाख की फिरौती भी मांगी.
आखिर क्या है पूरा मामला?
नांदेड़ विधायक श्यामसुंदर शिंदे के आवास में 30 लाख रुपये की चोरी हुई. ड्राइवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी करने के बाद विधायक श्यामसुंदर शिंदे से फिरौती की भी मांग की. आरोपी ने विधायक से कहा कि अगर उसे 1 जून तक पैसे नहीं मिले तो वो रायगढ़ जाकर खुद को नुकसान पहुंचाएगा और इसके लिए विधायक को बदनाम करेगा. विधायक की बदनामी सोशल मीडिया पर करेगा.
इस मामले में विधायक शिंदे के निजी सहायक (PA) ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने पीए की शिकायत के आधार पर ड्राइवर चक्रधर पंडित मोरे और उसके साथी अभिजीत कदम के खिलाफ एनएम जोशी मार्ग थाने में केस दर्ज कर लिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि चोरी और फिरौती मांगने की ये घटना एक अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच नांदेड़ विधायक श्यामसुंदर शिंदे के साथ हुई. हालांकि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की अभी कोई खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें-
‘मुसलमान लड़ा रहा है RSS और बीजेपी से पंजा’, असदुद्दीन ओवैसी बोले- अफसोस, पीएम मोदी एक मजहब के…
‘IT सेल झूठ फैला रहा’, फोगाट बहनों की वायरल फोटो पर बजरंग पुनिया बोले- जो फर्जी तस्वीर पोस्ट करेगा…
[ad_2]
Source link