Mumbai News: ‘जय श्री राम’ कहने पर मिल रहा था मुफ्त खाना, मुस्लिम महिला ने कर दिया बोलने से मना, तो हुआ कुछ ऐसा


Mumbai Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है. पिछले कुछ समय से मुंबई का एक वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. दरअसल, मुंबई में हर दिन कही न कही एनजीओ या व्यक्ति द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगो के लिए भंडारा रखा जाता है. ऐसा ही एक कार्यक्रम आज मुंबई में स्थित टाटा हॉस्पिटल के पास हो रहा था. अचानक इस भंडारे पर झगड़े जैसी स्थिति पैदा होने लगी. आइए जानते हैं पूरा मामला.

जय श्री राम बोलने पर मिल रहा था मुफ्त खाना
मुंबई में स्थित टाटा हॉस्पिटल के पास गरीबों के लिए खाने का बंदोबस्त किया गया था. खाना लेने से पहले जय श्री राम बोलना था. कई लोगो ने इस नियम का पालन किया और खाना लिया. लोगों की कतार में खड़ी एक महिला ने जय श्री राम बोले बिना खाना पाने की जिद करने लगी. लगातार मना करने पर झगड़े पर उतर गई. लोगों की कतार में कई मुस्लिम लोग भी जय श्री राम बोल कर खाना ले रहे थे, पर महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया.

झगड़े की स्थिति हुई पैदा
लोगों को खाना दे रहे व्यक्ति को वीडियो में बोलते देखा गया कि जय श्री राम बोलने से जिन्हें आपत्ति हो वो कतार से बाहर निकल जाएं. ऐसे कथन सुनने के बाद भी औरत कतार से बाहर नहीं जा रही थी. बिना जय श्री राम बोले खाना लेने की जिद के कारण बहस हो गई. आर्टिकल में लगे वीडियो में आप पूरी घटना को देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – कौन हैं अभिनव अरोड़ा जिनको संत रामभद्राचार्य ने मंच से उतारा, ट्रोलर्स को क्यों आ रहा है मजा?

लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया
इस वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कोई महिला को गलत बता रहा है. तो कोई महिला को सही.बता दें कि ऐसा वीडियो पहली बार सामने नहीं आया. इस तरह के वीडियो अक्सर इंटरनेट पर छाए रहते हैं.

Tags: Mumbai News, Viral video



Source link

x