Mumtaz Reached The Inauguration Ceremony Of UAE First Hindu Temple Actress Said It Is Pride Moment – UAE के पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंची मुमताज, एक्ट्रेस बोलीं


UAE के पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंची मुमताज, एक्ट्रेस बोलीं- हिंदू मंदिर बनना गर्व की बात

UAE के पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंची मुमताज

नई दिल्ली:

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पहले हिंदू मंदिर में जल्द प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के दौरे पर हैं. पीएम मोदी यूएई के इस मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं. राम मंदिर के बाद यूएई में पहले हिंदू मंदिर बनने से देश में उत्साह का माहौल है. ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारे भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज इस वक्त यूएई में हैं और मंदिर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए वह अपने पति के साथ आई हुई हैं. 

यह भी पढ़ें

यूएई के पहले मंदिर को लेकर मुमताज ने अपनी खुशी जाहिर की है. एक्ट्रेस ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा है कि वह हर धर्म पर विश्वास रखती हैं. उनके लिए गर्व की बात है कि यूएई में पहला हिंदू मंदिर बन रहा है. वहीं मुमताज ने इस मंदिर के लिए पीएम मोदी की भी तारीफ की है. गौरतलब है कि यूएई सात अमीरातों का प्रतिनिधित्व करने वाले सात शिखर, ऊंटों की नक्काशी और राष्ट्रीय पक्षी बाज अबू धाबी में पत्थरों से बने पहले हिंदू मंदिर में मेजबान देश की झलक पेश करते हैं. 

दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के समीप स्थित बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) द्वारा निर्मित यह हिंदू मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है. इस मंदिर को करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा बुधवार सुबह शुरू हुई. प्रधानमंत्री मोदी शाम को भव्य मंदिर के उद्घाटन समारोह का नेतृत्व करेंगे जो 10 फरवरी को मंदिर में शुरू हुए ‘सद्भावना महोत्सव’ के समापन का प्रतीक होगा. मंदिर में सात शिखर बनाए गए हैं इन पर भगवान राम, भगवान शिव, भगवान जगन्नाथ, भगवान कृष्ण, भगवान स्वामीनारायण, तिरुपति बालाजी और भगवान अयप्पा की मूर्तियां हैं. सात शिखर संयुक्त अरब अमीरात के सात अमीरात का प्रतिनिधित्व करते हैं. मंदिर में रामायण और महाभारत सहित भारत की 15 कहानियों के अलावा माया, एजटेक, मिस्र, अरबी, यूरोपीय, चीनी और अफ्रीकी सभ्यताओं की कहानियों को भी दर्शाया गया है. मंदिर में ‘शांति का गुंबद’ और ‘सौहार्द का गुंबद’ भी बनाया गया है.



Source link

x