Muslim Bride Forcibly Taken By Kerala Police Before Marrying Hindu Boy | Kerala: दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने पर दुल्हन को उठा ले गई पुलिस, कहती रही
Kerala News: केरल के कोवलम से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां शादी से ठीक पहले पुलिस दुल्हन को जबरदस्ती अपने साथ लेकर चली गई. दरअसल, अलग-अलग धर्मों के युवक और युवती रविवार (18 जून) को किसी मंदिर में शादी करने वाले थे. शादी होती इससे पहले ही पुलिस दुल्हन को अपने साथ ले गई. दुल्हन चिल्ला-चिल्ला कर यह कहती रही कि वह जाना नहीं चाहती है.
पुलिसकर्मी इसके बावजूद भी एक प्राइवेट गाड़ी में डालकर उसे अपने साथ ले गए. इतना ही नहीं पुलिस ने दुल्हे को दुल्हन के पास तक नहीं जाने दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी भी गाड़ी में बैठे और दुल्हन को मंदिर से लेकर चले गए. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दुल्हन और दूल्हे ने घटना के एक दिन बार यानी सोमवार (19 जून) को एक टेलीविजन चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि दुल्हन अल्फिया को बाद में एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में ले जाया गया था.
घटना को लेकर क्या बोली दुल्हन
कोर्ट में लड़की ने बयान दिया कि वह अखिल नाम के लड़के के साथ यह शादी अपनी मर्जी से कर रही है. अल्फिया ने बताया, “जब पुलिस मुझे कोर्ट लेकर गई तो अखिल भी कुछ देर में वहां पहुंच गया था. मेरा बयान दर्ज करने के बाद मुझे अखिल के साथ जाने दिया.” वहीं, अलाप्पुझा जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कायमकुलम पुलिस थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज कराई गई थी और इसके तहत उन्हें महिला को वहां की एक कोर्ट में पेश करना था.
मामले को लेकर क्या बोले पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्हें महिला को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया था. वे सिर्फ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे. उन्हें नहीं पता कि पुलिसकर्मियों ने लड़की के साथ बल का प्रयोग किया. लड़की ने कोर्ट को बताया कि वह दूल्हे के साथ जाना चाहती है और वह उसके साथ चली गई. उन्होंने कहा कि वह इसकी जांच करेंगे की लड़की के साथ बल का प्रयोग हुआ है या नहीं.
20 जून को शादी करेंगे अल्फिया और अखिल
अल्फिया ने बताया कि पुलिस उसे ले गई, जबकि उसने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि वह अखिल के साथ अपनी मर्जी से शादी करने के लिए उसके साथ जा रही है. उसने कहा कि वह अखिल को एक साल से ज्यादा समय से जानती है. पुलिस में शिकायत लड़की के माता-पिता ने दर्ज कराई थी. वे नहीं चाहते कि उनकी लड़की अखिल के साथ रहे. वहीं, अखिल का कहना है कि कोवलम पुलिस थाने में भी उन्हें अल्फिया के पास नहीं जाने दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. अल्फिया और अखिल ने फैसला किया है कि वह मंगलवार (20 जून) को शादी करेंगे और पुलिस के आचरण के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराएंगे.
ये भी पढ़ें: