Must Have Dry Fruits In Diet To Keep The Body Warm, Best Dry Fruits For Winters  – शरीर को गर्म रखने वाले इन सूखे मेवों को सर्दियों की डाइट का बना सकते हैं हिस्सा, सेहत रहती है अच्छी


शरीर को गर्म रखने वाले इन सूखे मेवों को सर्दियों की डाइट का बना सकते हैं हिस्सा, सेहत रहती है अच्छी

Dry Fruits In Diet To Stay Warm: शरीर को गर्म रखते हैं ये ड्राई फ्रूट्स. 

Winter Foods: सूखे मेवे जैसे बादाम, अखरोट, मूंगफली, पिस्ता, खजूर, पिस्ता, अंजीर, काजू और किशमिश वगैरह स्वाद में बेहद अच्छे होते हैं. इन सूखे मेवों (Dry Fruits) को डाइट में शामिल करने पर सेहत तो अच्छी रहती ही है, साथ ही शरीर को गर्माहट भी महसूस होती है. खासकर सर्दियों में शरीर को गर्माहट की जरूरत होती है. यहां ऐसे ही कुछ सूखे मेवों का जिक्र किया जा रहा है जो पोषक तत्वों का पावरहाउस कहे जाते हैं. इन मेवों को खाने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) मजबूत होती है और दिमागी शक्ति भी बढ़ती हैं. वहीं, इनमें पाए जाने वाले प्रोटीन, विटामिन, खनिज और फाइबर शरीर को अलग-अलग फायदे देते हैं. 

सर्दियों में इस तरह त्वचा पर लगाएं एलोवेरा, रूखापन होगा दूर और निखर जाएगा चेहरा 

सर्दियों के लिए बेस्ट सूखे मेवे | Best Dry Fruits For Winters 

खजूर 

खजूर (Dates) सेहत का खजाना होते हैं. इन्हें सर्दियों की डाइट में शामिल करने पर कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें दूर रहती हैं. खांसी जैसी मौसमी दिक्कतों से शरीर को बचाए रखने के लिए भी खजूर खाए जा सकते हैं.

बालों पर इन 4 तरीकों से लगाकर देख लीजिए अंडा, रूखे-सूखे बालों को मिलता है पोषण, घनी होती हैं लटें 

 बादाम 

फाइबर, प्रोटीन और विटामिन से भरपूर बादाम सालभर डाइट का हिस्सा बनाए जा सकते हैं. बादाम खाने पर ब्लड प्रेशर और दिल संबंधी दिक्कतें भी दूर रहती हैं. शरीर को गर्म रखने के लिए सर्दियों में बादाम खाना एक अच्छा ऑप्शन है. 

अंजीर 

अंजीर फाइबर से भरपूर होते हैं. अंजीर (Figs) खाने पर खासतौर से कब्ज जैसी दिक्कतें दूर रहती हैं और अंजीर को वजन घटाने की डाइट का हिस्सा भी बनाया जा सकता है. अंजीर में विटामिन ए, बी1, बी12, आयरन, मैंग्नीज, सोडियम, कैल्शियम और पौटेशियम भी पाया जाता है. इसे खाने पर इम्यूनिटी मजबूत होने और हड्डियों की सेहत अच्छी रहने के साथ ही शरीर गर्माहट (Warmth) महसूस करता है सो अलग. 

काजू 

काजू हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. शरीर के बुरे कॉलेस्ट्रोल को कम करने के लिए काजू खाए जा सकते हैं. इसके अलावा, काजू से शरीर को मैग्नीशियम भी मिलता है. इसीलिए सर्दियों में खाने के लिए काजू अच्छा सूखा मेवा है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



Source link

x