must-visit-tourist-places-in-udaipur-to-have-a-complete-enjoyment-while-travelling – News18 हिंदी
उदयपुर. उदयपुर का अपनी खूबसूरती की वजह से देश और दुनिया में एक खास पहचान है. इसी वजह से दुनिया भर के पर्यटक यहां पर खींचे चले आते हैं. नवंबर की शुरुआत के साथ ही अब उदयपुर शहर में पर्यटन सीजन की शुरुआत भी हो चुकी है. शहर के सभी पर्यटक स्थलों पर गुजराती और मराठी पर्यटकों की खासी भीड़ देखी जा रही है. वहीं नवंबर के अंत तक विदेशी पर्यटकों का आना भी यहां पर शुरू हो जाएगा. आज हम आपको उदयपुर शहर की उन खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको जरूर घूमना चाहिए.
सिटी पैलेस उदयपुर
उदयपुर शहर के बीच में बना हुआ शहर का सिटी पैलेस सबसे खूबसूरत राजमहलों में से एक है. यह देश का दूसरा सबसे बड़ा राज महल है. इस राज महल के एक हिस्से को म्यूजियम में बदल गया है. यहां पर आप आज भी उन सारी चीजों को देख पाएंगे जो उसे समय राजा-रानी के समय हुआ करती थी, वहीं इस महल के एक हिस्से में होटल भी बनाई गई है, अगर आप वहां रुकना चाहते हैं तो रुक भी सकते हैं. आज फतेह प्रकाश नाम से यह खास होटल शहर के सिटी पैलेस के अंदर मौजूद है.
जग निवास मंदिर उदयपुर
शहर की सबसे खूबसूरत झील, पिछोला झील के अंदर यह खासमहल बना हुआ है जिसे महाराणा जगत सिंह द्वारा बनवाया गया था. इस महल के लिए यह भी कहा जाता है कि शाहजहां को ताजमहल बनाने की प्रेरणा इसी महल से बनी थी. यहां के बनावट के आधार पर ही ताजमहल बनवाया गया था. शहर के सिटी पैलेस के अंदर से ही इस खास महल को देखने के लिए जाया जा सकता है.
सज्जनगढ़ पैलेस उदयपुर
उदयपुर क्षेत्र में पहाड़ी के ऊपर यह खास सज्जनगढ़ पैलेस बना हुआ है. जिसे मानसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है. इस महल को महाराणा सज्जन सिंह के समय तैयार करवाया गया था. जो शहर की सबसे खूबसूरत इमारत में से एक है. यहां ऊंचाई से उदयपुर शहर के सबसे खूबसूरत नजारे देखने को मिलता है.
सहेलियों की बाड़ी उदयपुर
सहेलियों की बाड़ी शहर का सबसे खूबसूरत गार्डन है, यहां पर ग्रेविटी के आधार पर फाउंडेशन लगे हुए हैं जो आज भी इसी तरीके से चलते हैं. बताया जाता है कि महाराजा ने अपनी रानी और उनकी सहेलियों के लिए यह खास गार्डन तैयार करवाया था. यहां पर आप बिन बादल के बरसात जैसा अनुभव ले सकते हैं.
जगदीश मंदिर
उदयपुर शहर के आराध्य देव के रूप में प्रभु जगन्नाथ स्वामी का मंदिर शहर में मौजूद है. इस मंदिर के प्रति सैकड़ो लोगों की आस्था जुडी हुई है. जगदीश मंदिर की स्थापना मेवाड़ के महाराणा द्वारा की गई थी. इस मंदिर में पुरी के जगन्नाथ स्वामी के स्वरूप की पूजा की जाती है. यहां पर साल भर में कई विशेष आयोजन होते हैं.
Tags: Local18, News18 rajasthan, Rajasthan Tourism Department, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 23:37 IST