Mutual Funds Companies Invested More Than Rs 2,400 Crore In Equities In May 2023 Know Details
नई दिल्ली:
म्यूचुअल फंड कंपनियों (Mutual Fund Companies) ने पिछले महीने यानी मई में शेयरों में 2,400 करोड़ रुपये लगाए हैं. इससे पहले अप्रैल में उन्होंने शेयरों से निकासी की थी. जीडीपी की वृद्धि के मजबूत आंकड़ों (GDP Growth Data), मुद्रास्फीति के नियंत्रित स्तर पर आने तथा अर्थव्यवस्था में लिक्विडिटी का स्तर संतुलित होने के बीच म्यूचुअल फंड शेयरों में निवेश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
आनंद राठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज ने कहा, ‘‘सकारात्मक वृहद आंकड़ों तथा निफ्टी में शेयर मूल्य उचित स्तर पर होने के बीच आगे हम शेयरों में म्यूचुअल फंड निवेश में बढ़ोतरी देख सकते हैं.”
मोतीलाल ओसवाल एएमसी के मुख्य कारोबार अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘ स्थिर जीडीपी वृद्धि, कम मुद्रास्फीति, निवेशक-अनुकूल नीतियों और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के प्रति वैश्विक बाजार की धारणा से शेयरों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और म्यूचुअल फंड का निवेश बढ़ रहा है.”
मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंड कंपनियों ने मई में शेयरों में शुद्ध रूप से 2,446 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि अप्रैल में उन्होंने 4,533 करोड़ रुपये की निकासी की थी.
हालांकि, म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) और एफपीआई (FPI) के निवेश में काफी अंतर है. मई में एफपीआई ने शेयरों में 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो म्यूचुअल फंड की तुलना में काफी अधिक है. अप्रैल में भी एफपीआई ने शेयरों में 11,631 करोड़ रुपये डाले थे.
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि निवेश के रुख में यह अस्थायी बदलाव भारतीय बाजार के लिए काफी सकारात्मक है.