Mysterious Garuda Herb Sanjivni Defying Gravity By Travelling UP A Stream Of Water Watch Instagram Video
Strange Footage Shows Snake Like Garuda Herb: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लकड़ी सांप की तरह पानी में भागती नजर आ रही हैं. वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि, इसमें दिख रही लकड़ी गरुड़ संजीवनी (Garud Sanjivni reality) है, जो कि सिर्फ हिमालय में मिलती है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे. वीडियो में देखें क्या है इस लकड़ी का रहस्य.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
क्या है लकड़ी की सच्चाई
वीडियो में एक लकड़ी (Magical Stick Flows in Water Video) पानी की उल्टी दिशा में तैरती नजर आ रही है. हालांकि, इस वीडियो में इस लकड़ी की सच्चाई (Stick Flowing in Opposite Direction Fact Check) भी बताई जा रही है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही लकड़ी को पानी में डाला जाता है, वैसे ही वो गोल-गोल नाचते हुए पानी के बहाव के विपरती दिशा में बहने लगती है. दरअसल, ये एक मामूली लकड़ी है. आप इसे न्यूटन के मोशन वाले तीसरे सिद्धांत से समझ सकते हैं, जिसके मुताबिक हर क्रिया की एक समान प्रतिक्रिया होती है, यानि की छल्ले या रिंग जैसी किसी भी चीज से जब पानी होकर गुजरता है तो प्रतिक्रिया में वो धार के विपरीत आगे बढ़ने लगती है
वीडियो हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को spac.exploration नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. तीन दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 47 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘उसने लकड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट किया था, पर तब कुछ नहीं हुआ था.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बनावट और सत्यता में बहुत फर्क होता है. ऐसी ही एक लकड़ी ले लीजिए और उसकी इस तरह से बनाया फिर से पानी के विपरीत बहा कर देखिए.’