Naga Chaitanya Thandel Actor break silence on divorce with Samantha Ruth Prabhu married Sobhita Dhulipala | सामंथा रुथ प्रभु संग तलाक पर Naga Chaitanya ने तोड़ी चुप्पी, बोले

[ad_1]

 Naga Chaitanya On Divorce With Samantha: साउथ स्टार नागा चैतन्य इन दिनों अपनी फिल्म थंडेल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं एक्टर ने कुछ महीने पहले शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी की थी. नागा की पहली शादी साउथ की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी लेकिन इनका तलाक हो गया था. वहीं नागा चैतन्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वह और मैं अपनी लाइफ में अब मूव ऑन कर चुके हैं लेकिन एक-दूसरे के प्रति बहुत सम्मान रखते हैं.

नागा चैतन्य ने सामंथा संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी
नागा ने रॉ टॉक्स विद वीके पॉडकास्ट पर सामंथा संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, “हम अपने रास्ते जाना चाहते थे. हमने अपने कारणों से यह फैसला लिया है और हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. हम अपने जीवन में, अपने तरीके से आगे बढ़ रहे हैं. इससे ज्यादा क्लियरिफिकेशन की क्या जरूरत है, मुझे समझ नहीं आता. मुझे उम्मीद है कि दर्शक और मीडिया इसका सम्मान करेंगे. हमने प्राइवेसी मांगी है. प्लीज हमारा रिस्पेक्ट करें और इस मामले पर हमें प्राइवेसी दे. लेकिन, दुर्भाग्य से, यह एक टाइटल है. यह एक टॉपिक या गपशप बन गया. यह एंटरटेनमेंट बन गया.”

नागा चैतन्य ने कहा मैं मूव ऑन कर गया हूं
नागा चैतन्य ने कहा, “मैं बहुत ग्रेस के साथ आगे बढ़ा हूं. वह भी बहुत ग्रेस के साथ आगे बढ़ी है. हम अपनी जिंदगी खुद जी रहे हैं. मुझे फिर से प्यार मिल गया है. मैं बहुत खुश हूं और हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत रिस्पेक्ट है.” नागा चैतन्य ने दर्शकों से अपील की कि वे सामंथा के साथ उनके डायनेमिक्स को लेकर पॉजिटिव रहें क्योंकि उनके मन में अभिनेत्री के लिए बहुत सम्मान है. उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि यह केवल मेरे जीवन में हो रहा है, तो मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार क्यों किया जाता है?”

 

मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा’
शादी खत्म करने के फैसले पर बात करते हुए एक्टर ने आगे ने कहा, “यह शादी में जो भी शामिल था, उसकी बेहतरी के लिए था… जो भी फैसला था, यह बहुत सोच-विचार के बाद और दूसरे व्यक्ति के लिए बहुत सम्मान के साथ लिया गया. ये फैसला रातों-रात नहीं लिया गया था. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह मेरे लिए बहुत सेंसटिव टॉपिक है. मैं एक टूटे हुए परिवार से आता हूं. मैं एक टूटे हुए परिवार का बच्चा हूं इसलिए मुझे पता है कि एक्सपीरियंस कैसा होता है. मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा क्योंकि मैं इसके परिणामों को जानता हूं… यह आपसी फैसला था…”

बता दें कि नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने 2017 में शादी की थी. हालांकि 2021 में इनका तलाक हो गया था. नागा चैतन्य ने अब शोभिता धूलिपाला से शादी की है.

ये भी पढ़ें:-Loveyapa Box Office Collection Day 1:‘लवयापा’ की ठंडी हुई शुरुआत, खुशी-जुनैद की फिल्म पहले दिन बस इतनी कर पाई कमाई



[ad_2]

Source link

x