Nagaland Landslide: नगालैंड में लैंडस्‍लाइड से भारी तबाही, 6 लोगों की मौत, NH-29 का बड़ा हिस्‍सा तबाह – Northeast Landslide 6 People killed in Nagaland National Highway 29 washed away heavy rain


दीमापुर (नगालैंड). पूर्वोत्‍तर भारत में मूसलाधार बारिश लगातार कहर बरपा रहा है. त्रिपुरा और असम के बाद अब नगालैंड में भारी बारिश ने व्‍यापक पैमाने पर तबाही मचाई है. नगालैंड के चुमुकेदिमा जिले में भारी बारिश के कारण मकानों और राष्ट्रीय राजमार्ग-29 के एक बड़े हिस्से के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद मिट्टी के मलबे में दबने से 6 लोगों की मौत हो गई. लैंडस्‍लाइड की इस घटना से आसपास के इलाकों में दहशत का आलम है. लैंडस्‍लाइड के बारे में अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी.

जानकारी के अनुसार, फेरिमा और पागला पहाड़ पर मंगलवार रात लैंडस्‍लाइड होने से नेशनल हाईवे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे दीमापुर और नगालैंड की राजधानी कोहिमा के बीच सड़क संपर्क टूट गया. एक अधिकारी ने बताया कि फेरिमा में एक महिला सहित 6 लोगों के शव बरामद किए गए, जहां मिट्टी का मलबा बहने से कई मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार राहत और बचाव प्रयासों के लिए केंद्र के साथ बातचीत कर रही है.

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात, 24 घंटे में दिखेगा असर, 5 से 10 सितंबर तक का दिन भारी, आ गई चेतावनी

सीएम बोले- मैं बहुत चिंतित
सीएम नेफ्यू रियो ने कहा, ‘लगातार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े पैमाने पर हुई तबाही से बहुत चिंतित हूं. अधिकारी मौके पर जाकर स्थिति का आकलन कर रहे हैं और प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं. राज्य सरकार तत्काल उपाय करने और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए भारत सरकार और नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के साथ बातचीत जारी रखेगी.’ उपमुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने कहा, ‘कल रात (मंगलवार) फेरिमा और पागला पहाड़ के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण आपदा के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिससे जान-माल का नुकसान हुआ है. तलाशी और बचाव अभियान अभी भी जारी है. आइए हम उनलोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें जो अभी भी लापता हैं.’

Tags: Heavy raifall, IMD alert, IMD forecast, Nagaland News



Source link

x