Nagpur Crime News: कॉलेज से खुशी-खुशी लौटा युवक, गुस्से थे मां-बाप, 3 शब्द बोलते ही भड़क गया बेटा, उठाया ऐसा कदम कांप गया पूरा मोहल्ला
Nagpur Crime News: 21 साल के लड़के में इतना गुस्सा! गलती भी उसकी थी, मां-बाप तो बस उसके जीवन सुधारने के लिए समझा रहे थे. लड़के को इतना गुस्सा आ गया कि उसने पहले मां की हत्या की फिर पिता के आने का इंतजार करत रहा, जब वह घर वापस लौटे तो उनको भी चाकू से घोपकर हत्या कर दी. हम महाराष्ट्र के नागपुर के कैंपटी रोड के पास रहने वाले उत्कर्ष दखोले की. इंजीनियरिंग का छात्र लगातार तीन साल तक फिजिक्स में फेल हो रहा था. माता-पिता लगातार उसे इंजीनियरिंग छोड़कर आईटीआई करने का दबाव दे रहे थे. साथ ही अपनी बहन को रिश्तेदार के घर भेज दिया. घटना 26 की है, लड़के ने दोनों लाशों को घर में रखा था. बुधवार 1 जनवरी को लाश की बू आने से पड़ोसियों को पता चला, जिसके बाद पूरे इलाके में डबल मर्डर से हडकंप मच गया.
पूरा इलाका नए साल की जश्न मनाने की तैयारी में जुटा था, लेकिन दोहरे मर्डर कांड से हड़कंप मच गया. दरअसल, इंजीनियरिंग का छात्र अपने मां-बाप की हत्या कर घर में ही छुपा दिया था. दरअसल, लड़का फिजिक्स में बार-बार फेल हो रहा था, मां-बाप के बार-बार उसे लगातार इंजीनियरिंग छोड़ कर आईटीआई करने के लिए दबाव दे रहे थे. साथ ही मता-पिता का कहना था कि गांव की खेती में मदद करे. उत्कर्ष के पिता लीलाधर, कोराडी थर्मल पावर प्लांट में कर्मचारी थे. लड़के ने पुलिस को बताया उन्होंने 25 दिसंबर को उसे थप्पड़ मारा और इंजीनियरिंग छोड़कर अपने गांव बैलवाड़ा में रहकर खेती करने के लिए कहा. वह इंजीनियरिंग के फिजिक्स के पेपर में लगातार तीन साल से फेल हो रहा था.
आखिरी सांस तक मारता रहा
उत्कर्ष ने सबसे पहले गुरुवार 26 नवंबर सबसे पहले अपनी टीचर मां अरुणा का गला घोंट कर हत्या कर दिया. फिर बेड के नीचे छिपा दिया. दो घंटे के पिता जब घर वापस लौटे. उत्कर्ष ने पिता पर पीछे से हमला कर दिया. पिता के मरने से पहले उसके दिल में दहक उठा था. उसने मरते पिता से उन सारे सवालों को सुलझाने के लिए बात करने के लिए बोला. पिता ने जैसे ही बोला कि पहले मां को फोन कर बुलाओ. तो उसने कहा कि उसने मां की हत्या कर दी है. फिर उतकर्ष ने अपने पिता से पूछा कि अब बोलो- अब भी मुझे इंजीनियरिंग छोड़ने के लिए कहोगे? तो लीलाधर ने कहा- हां! इतना सुनते ही भड़क गया. चाकू से घोंप कर हत्या कर दिया और पिता के मोबाइल के वॉलपेपर पर सुसाइड नोट लगा दिया.
चकमा देने की कोशिश की
पिता की हत्या करने के बाद वह अपने भाई बहनों के लेकर रिश्तेदार के पास चला गया. अपने भाई बहन औऱ रिश्तोदारों को उसने बताया माता-पिता 10 दिन के मेडिटेशन के लिए बेंगलुरू गए हैं. गुरुवार को पड़ोसियों ने बताया कि घर के अंदर से तेज बदबू आ रही है. जब दंग होते हुए वहां पहुंचा. ड्राइंग रूम दोनों की लाश पड़ी थी. उसने अपने पिता की मोबाइल फोन को ऑफ करके अपने साथ ले गया था. लेकिन वापस आते ही मोबाइल बेडरूम में ऑन कर रख दिया. यहीं पर पुलिस को यहीं शक हुआ. पुलिस को यह आत्महत्या जैसा नहीं लग रहा था. पुलिस ने तुरंत उत्कर्ष को गिरफ्तार किया तो उसने सारे राज उगल दिए.
Tags: Crime News, Nagpur
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 10:06 IST