Nainital News: नैनीताल में मिल रहीं जिमी चू साड़ियां, पाएं करीना कपूर जैसा स्टाइलिश लुक


Agency:News18 Uttarakhand

Last Updated:

Jimmy Choo Saree in Nainital: जिमी चू की साड़ियां अपने मुलायम कपड़े और आकर्षक डिजाइनों के कारण खास पहचान बना रही हैं. ये साड़ियां पहनने में बेहद हल्की होती हैं और इन्हें कैरी करना भी आसान होता है.

X

बाजार

बाजार में कई रंगों और डिजाइन में जिमी चू साड़ियां उपलब्ध हैं.

नैनीताल. शादी-ब्याह और फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. खासतौर पर लड़कियां और महिलाएं फैशनेबल कपड़ों की खरीदारी में जुटी हुई हैं. उत्तराखंड के नैनीताल में इस बार जिमी चू की साड़ियों की धूम मची हुई हैं. खास डिजाइन और हल्के वजन वाली ये साड़ियां महिलाओं को खूब भा रही हैं. ये साड़ियां अपने मुलायम कपड़े और आकर्षक डिजाइनों के कारण खास पहचान बना रही हैं. ये पहनने में बेहद हल्की होती हैं और इन्हें कैरी करना भी आसान होता है. यही वजह है कि शादी-ब्याह से लेकर किटी पार्टी और फेस्टिवल्स में महिलाएं इन्हें पहनना पसंद कर रही हैं.

नैनीताल के बाजारों में ये साड़ियां कई रंगों और अलग-अलग डिजाइन में उपलब्ध हैं, जो महिलाओं और लड़कियों को खूब लुभा रही हैं. इन साड़ियों की कीमत 1600 रुपये से शुरू होकर 7000 रुपये तक है. नैनीताल के मल्लीताल बाजार में स्थित सरस्वती मैचिंग सेंटर के मालिक तरुण कांडपाल ने लोकल 18 से कहा कि इस बार जिमी चू साड़ियों की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. एक अन्य दुकानदार ने कहा कि इस समय हल्के वजन और शानदार डिजाइनों वाली साड़ियां पसंद की जा रही हैं. खासतौर पर लड़कियां और महिलाएं इन साड़ियों को ज्यादा पसंद कर रही हैं क्योंकि ये पहनने में आसान और ट्रेंडी लुक देने वाली होती हैं. बाजार में समय के हिसाब से अलग-अलग साड़ियों का चलन भी हो गया है. मार्केट में सिल्क की साड़ियों का क्रेज कम हुआ है जबकि सैटन, शिफॉन, जॉर्जेट, जिमी चू और बनारसी साड़ियों की डिमांड काफी बढ़ी है. वहीं इन सब कैटेगरी में जिमी चू की साड़ियां सबसे ज्यादा बिक रही हैं.

करीना कपूर जैसा स्टाइलिश लुक
फैशन की बढ़ती मांग और सोशल मीडिया का समाज में प्रभाव महिलाओं को फैशन के प्रति जागरूक कर रहा है. महिलाएं हमेशा कुछ नया और ट्रेंडी चाहती हैं. जिमी चू साड़ियों का स्टाइल इतना खास है कि इसे पहनकर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा लुक पाया जा सकता है. स्टाइलिश डिजाइनों और आकर्षक रंगों में उपलब्ध ये साड़ियां करीना कपूर जैसी फैशनिस्टा लुक देने के लिए परफेक्ट मानी जा रही हैं. नैनीताल के बाजारों में ये साड़ियां 1600 रुपये से लेकर 7000 रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं. अलग-अलग रंगों और डिजाइनों में आने वाली इन साड़ियों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कई दुकानदार इन्हें अपने कलेक्शन में शामिल कर रहे हैं. अगर आप इस शादी या फेस्टिवल सीजन में कुछ नया और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो नैनीताल में उपलब्ध जिमी चू साड़ियां आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकती हैं.

homeuttarakhand

नैनीताल में मिल रहीं जिमी चू साड़ियां, पाएं करीना कपूर जैसा स्टाइलिश लुक



Source link

x