Nainital Snowfall: नैनीताल में बर्फबारी की बेरुखी से पर्यटन कारोबार पर संकट, होटल-रिजॉर्ट खाली!


Agency:News18 Uttarakhand

Last Updated:

Nainital Snowfall: कभी नैनीताल बर्फबारी के लिए काफी मशहूर था. दूर-दूर से सैलानी सरोवर नगरी आकर स्नोफॉल का लुत्फ उठाते थे लेकिन अब नैनीताल में बर्फ गिरना बीते दिनों की बात हो गई है.

X

नैनीताल

नैनीताल में इन दिनों पर्यटन कारोबार ठप पड़ा है.

नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल समेत पूरे कुमाऊं क्षेत्र में पर्यटन उद्योग इस समय भारी संकट से गुजर रहा है. इसका एक कारण समय से और पर्याप्त बर्फबारी का न होना माना जा रहा है. नैनीताल, रामगढ़ और मुक्तेश्वर जैसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में इस बार सर्दियों में बर्फबारी न के बराबर हुई, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई और यह सिलसिला बदस्तूर जारी भी है. स्थिति यह है कि नैनीताल और आसपास के 90 फीसदी होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे खाली पड़े हैं. पर्यटन कारोबारियों के लिए यह समय आर्थिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. पर्यटन पर नुकसान का कारण महाकुंभ भी माना जा रहा है.

सरोवर नगरी नैनीताल कभी बर्फबारी के लिए काफी प्रसिद्ध थी. यहां दूर-दूर से पर्यटक स्नोफॉल का लुत्फ उठाने आते थे लेकिन अब नैनीताल में बर्फबारी का होना बीते दिनों की बात हो गई है. मौसम में आए बदलाव के कारण नैनीताल में बर्फबारी कम होने लगी है. आंकड़ों के मुताबिक यहां साल 2019 में जनवरी माह में ठीक-ठाक बर्फबारी हुई थी. 2022 में हल्की बर्फबारी हुई. इसके बाद से लेकर अब तक शहर में पहले जैसी बर्फबारी नहीं हुई है हालांकि नैनीताल के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी जरूर हुई.

पर्यटन व्यवसाय पर बुरा असर
नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने लोकल 18 से कहा कि बर्फबारी न होने का सीधा असर पर्यटन कारोबार पर पड़ा है. सर्दियों में अधिकतर पर्यटक केवल बर्फबारी का आनंद लेने नैनीताल आते हैं लेकिन अब उन्हें यहां बर्फ देखने को नहीं मिल रही, तो वे उत्तराखंड की बजाय कश्मीर, हिमाचल प्रदेश या अन्य ठंडे इलाकों का रुख कर रहे हैं. इसका सीधा असर होटल और रिजॉर्ट व्यवसाय पर पड़ा है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पर्यटकों की कमी के कारण होटलों के किराए में 50 प्रतिशत तक की कटौती की है लेकिन इसके बावजूद अधिकतर होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे खाली पड़े हैं. पिछले साल जनवरी में नैनीताल में 45 हजार 191 पर्यटक पहुंचे थे, जबकि इस बार यह संख्या घटकर 30 हजार रह गई. वहीं प्रयागराज महाकुंभ की वजह से भी पर्यटकों की संख्या में कमी आई है.

homeuttarakhand

नैनीताल में बर्फबारी की बेरुखी से पर्यटन कारोबार पर संकट, होटल-रिजॉर्ट खाली!



Source link

x