Nainital Weather: नैनीताल में बादल-बिजली-गर्जन और बारिश, आज के मौसम का पूरा हाल


Agency:News18 Uttarakhand

Last Updated:

Nainital Weather Updates: नैनीताल के ऊंचाई वाले इलाके जैसे- बारापत्थर, नैनापीक, हिमालय दर्शन आदि में भी बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में नैनीताल में सबसे पहले बर्फबारी होती है और सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है…और पढ़ें

X

नैनीताल

नैनीताल में मंगलवार को बारिश होने की संभावना है.

नैनीताल. उत्तराखंड में बीते कई दिनों से मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सुबह-शाम जहां ठंडक महसूस की जा रही है, वहीं दोपहर में गुनगुनी धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मैदानी इलाकों में सुबह और शाम कोहरा देखने को मिल रहा है, वहीं दोपहर में पारा चढ़ने लगा है, जिस वजह से लोग भी गर्म कपड़ों के बजाय हल्के कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. सरोवर नगरी नैनीताल (Nainital Weather Today) में भी मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है. तल्लीताल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी अमित कुमार ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि आज यानी 4 फरवरी को नैनीताल के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में आज सुबह से ही बादल छाने के साथ बारिश और बादलों की गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है. वहीं नैनीताल शहर के ऊंचाई वाले इलाके जैसे- नैनापीक, बारापत्थर, हिमालय दर्शन आदि में भी बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में नैनीताल में सबसे पहले बर्फबारी और सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है. बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी और मौसम पहले से ज्यादा सर्द हो जाएगा. नैनीताल का अधिकतम तापमान आज 13 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज नैनीताल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है.

नैनीताल का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को नैनीताल का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नैनीताल के पास स्थित मुक्तेश्वर का अधिकतम तामपान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रहा. देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रहा. वहीं पंतनगर का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को नैनीताल में आसमान साफ रहा लेकिन सुबह और शाम को आंधी, तेज हवा ने ठंड में इजाफा कर दिया. नैनीताल में बीते कुछ समय से सैलानियों की संख्या में कमी आई थी लेकिन अब नैनीताल में सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सैलानी दोपहर की गुनगुनी धूप में नैनीझील में नौकायन का लुत्फ उठा रहे हैं और नैनीताल के बाजारों से गर्म कपड़ों की खूब खरीदारी कर रहे हैं. शाम होते ही माल रोड में काफी सैलानी घूमते हुए नजर आ रहे हैं. नैनीताल का AQI आज 90 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.

homeuttarakhand

नैनीताल में बादल-बिजली-गर्जन और बारिश, आज के मौसम का पूरा हाल



Source link

x