name-matching-of-the-candidate-in-aadhaar-card-and-10-marksheets-not-necessary-advisory-issued-by-nta – News18 हिंदी
कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के पहले जनवरी सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. गत 8 दिनों में 2 लाख 50 हज़ार से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर तक है.एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स सामने आ रहे हैं जो विशेषकर महाराष्ट्र एवं गुजरात बोर्ड के हैं. दूसरे बोर्ड के बच्चों के नाम एवं आधार कार्ड में दिए गए नाम में मिलान ना होने के कारण स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.
पॉप ऑफ विंडो से करें आवेदन पूरा
इस साल आवेदन में आईडेंटिटी प्रूफ में मांगे गए आधार नंबर को आवेदन में स्टूडेंट्स के नाम से लिंक कर दिया गया है. नाम या आधार नंबर में से किसी एक के भी मिलान नहीं होने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा था. अब एनटीए द्वारा इस सम्बन्ध में नोटिस जारी किया गया है कि ऐसे स्टूडेंट्स जिनके स्वयं के नाम एवं आधार कार्ड के नाम में मिलान ना होने पर, ये सभी स्टूडेंट्स आवेदन के दौरान आधार नंबर वाले कॉलम में आधार नंबर फिल करके खुली पॉप ऑफ विंडो पर क्लिक कर अपने आधार कार्ड पर लिखे नाम के अनुसार नाम फाइल करके आवेदन पूरा कर सकते हैं.
75 प्रतिशत बोर्ड पात्रता को लेकर असमंजस
आहूजा ने बताया की जेईई एडवांस्ड, आईआईटी कानपुर द्वारा आईआईटी में प्रवेश के लिए बोर्ड एलिजिबिलिटी जारी नहीं की गई है. केवल बोर्ड के नाम जारी किए गए हैं जबकि पूर्व में जेईई मेन के इनफार्मेशन बुलेटिन में बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत एवं कैटेगिरी अनुसार टॉप 20 पर्सेन्टाइल की पात्रता जारी की जा चुकी है. ऐसे में स्टूडेंट्स में असमंजस पैदा हो गया है कि क्या आईआईटी, एनआईटी में प्रवेश के लिए कॉमन जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया होगी?
ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस स्टूडेंट्स परेशानी में
आहूजा ने बताया कि आवेदन के दौरान ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स की मुश्किलें ज्यों की त्यों बनी हुई है. केटेगरी सर्टिफिकेट आईडी एवं इश्यू डेट के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम मांगे जाने से हज़ारों की संख्या में स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. ये जानकारियां दिए बिना आवेदन करना संभव नहीं हो पा रहा है. एनटीए द्वारा इस सम्बन्ध में अबतक कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Tags: Education Minister, JEE Advance, Jee main, Kota news, Local18, Ministry of Education, News 18 rajasthan
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 24:07 IST