name-of-muzaffarpur-girl-renu-sent-to-space-by-nasa-for-adventurous-mission – News18 हिंदी


मुजफ्फरपुर. जिले की रहने वाली रेणु पासवान के नाम को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष में भेजा है. बता दें कि नासा ने रेणु का नाम मेटल पर लिखकर अंतरिक्ष में भेजा है और यह वर्ष 2030 तक अंतरिक्ष में जुपिटर के मून यूरोपा पर जाएगा. नासा की ओर से उन्हें ईमेल द्वारा यह जानकारी दी गयी है. इसको लेकर वह काफी खुश है.

सामाजिक कामों में है काफी रुचि
रेणु पासवान ने अपनी  प्रारंभिक शिक्षा, 10वीं और 12वीं  की पढ़ाई यहीं शहर से की थी. आगे की पढ़ाई   लिए शहर से बाहर गई.  इंफोसिस में 15 साल काम करने के बाद बिहार लौटने पर समाज सुधार के लिए काम करने का फैसला किया. बिहार के अलग-अलग जिलों  में लगातार घूम-घूम कर सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की शिक्षा सहित कई काम करती है.


कर्मवीर पुरस्कार से हैं सम्मानित 

लोकल 18 से बातचीत में  रेणु पासवान ने यह बताया कि उनकी कहानी भी संघर्षों से भरी रही है, संसाधनों के अभाव में भी अपने हौसले को  जिंदा रखकर हमेशा आगे बढ़ती रही. वह लगातार सामाजिक  क्षेत्र में काम करती हैं और अभी दलित समाज और पिछड़े वर्ग की लड़की और महिलाओं के उत्थान और शिक्षा के लिए काम कर रही हैं. इसी का परिणाम है कि नवंबर महीने में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कर्मवीर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

‘एडवेंचर्स मिशन’ के लिए हुआ है चयन 
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दुनिया भर से करीब एक लाख लोगों का नाम अपने ‘एडवेंचर्स मिशन’ के लिए मांगा था. इस मिशन में चयनित लोगों के नाम को एक मेटल इंक्रीप्टेड फैब्रिक पर लिखकर अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. इन लोगों के नाम को एक बोतल में बंद करने के बाद सेेटेलाइट के साथ भेजा गया है. सेेटेलाइट  के अंतरिक्ष में पहुंचने पर उसे जूपिटर के ऑरबिट ‘यूरोपा’ में  छोड़ दिया जाएगा और यह एक ‘एडवेंचर्स मिशन’ होगा. इसके लिए उन्होंने बताया कि लगातार स्पेस रिसर्च करने और इस दिशा में लगातार जानकारी और शोध के कारण आज उनका नाम नासा ने सेलेक्ट किया है. वहीं  इस अभियान में दुनिया भर के एक लाख लोगों के नाम को मेटल एन्क्रिप्टेड फैब्रिक पर लिखकर भेजा गया है.

Tags: Local18, Muzaffarnagar city news, Nasa study, News18 bihar, Space Science



Source link

x