Nathdwara Shrinathji Temple Know About This Temple Where Mukesh Ambani And Family Also Visited Many Time Check Here All Details
देश के सबसे अमीर शख्सियतों में से मुकेश अंबानी के बारे में लोग काफी कुछ जानना चाहते हैं. मुकेश अंबानी की लग्जरी को लेकर तो आपने बहुत कुछ सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी काफी धार्मिक हैं. भारत में कई ऐसे मंदिर भी हैं, जहां मुकेश अंबानी अक्सर जाते रहते हैं, उनमें एक है नाथद्वारा स्थित श्रीनाथ जी का मंदिर. राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित मंदिर में मुकेश अंबानी लंबे समय से जा रहे हैं और उनका परिवार भी उनके साथ रहता है.
मुकेश अंबानी के अलावा अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स भी अक्सर नाथद्वारा जाते हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि ये मंदिर कहां है और इस मंदिर को लेकर क्या मान्यताएं है. तो जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी खास बातें, जहां मुकेश अंबानी जैसी कई हस्तियां आती हैं.
कहां है नाथद्वारा?
अगर नाथद्वारा की बात करें ये राजस्थान के उदयपुर के पास है, जहां आप ट्रेन या फ्लाइट के जरिए उदयपुर जाकर जा सकते हैं.
क्या है यहां की कहानी?
यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के अवतार श्रीनाथजी को समर्पित है और ये राजस्थान के सबसे अधिक भक्तों के बीच से एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. श्रीनाथजी मंदिर का निर्माण 17वीं सदी में हुआ था और इसे महाराजा राज सिंह ने बनवाया था. मंदिर के आसपास एक विशाल परिसर है जिसमें प्रवेश करने के लिए चार दरवाजे हैं. मंदिर के भीतर श्रीनाथजी की मूर्ति स्थापित है, जो श्यामल रंग की है. यहां होली के बाद खास वक्त आता है, जब यहां काफी भीड़ होती है और इसके अलावा भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े दिनों पर भी यहां काफी भीड़ होती है.
इस मंदिर को लेकर काफी मान्यताएं हैं और लोगों की यहां आने के बाद मनोकामनाएं पूरी होती है. इसके साथ ही यहां आने वाले चढ़ावा की वजह से भी ये मंदिर काफी फेमस है, जहां काफी बड़ी मात्रा में कैश, सोने के साथ ही काफी खाने-पीने का सामान भी मिलता है. ओवरलॉल देखें तो नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है और यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या रेल की पटरी पर एक सिक्का रखने से ट्रेन पलट सकती है या ट्रेन रुक सकती है?