National Art and Craft Cotton Silk exhibition going on at this place in Deoghar – News18 हिंदी


परमजीत कुमार/देवघर. एक ही जगह पर विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध कपड़े, ज्वैलर, फर्नीचर, कारपेट इत्यादि मिल जाए. शॉपिंग प्रेमियों के लिए इससे अच्छा और क्या हो सकता है?. दरअसल, देवघर के निगम ग्राउंड में राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्टसिल्क एक्सपो का आयोजन किया गया है. इस एक्सपो में भारत के अलग-अलग जगह से कला प्रेमियों ने अपने हाथों से बने सामान की प्रदर्शनी लगाई है. यहां पर आकर आप अपने पसंदीदा सामान की खरीदारी कर सकते हैं.

इस एक्सपो के आयोजक प्रवेश शास्त्री ने लोकल 18 से कहा इस एक्सपो में 25 से 30 दुकान लगी हुई है. जिसमें कश्मीर,हरियाणा,दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु,वेस्टबंगाल, एवं कई जगहों के कला प्रेमियों ने अपने हाथों से बनी वस्तुओं का प्रदर्शनी लगाई हैं. जिसमें, विशेष कर जयपुर की चूड़ी, पश्मीना शाल बनारसी साडी, सहारनपुर की फर्नीचर लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. इसके, साथ ही इस एक्सपो मे सुंदर बर्तन,गमले,पेंटिंग, कालीन के साथ अलग-अलग ड्राई फ्रूट्स और मसाले किफायती दामों मे मिल जाएंगे.

इस एक्सपो मे क्या क्या सुविधा उपलब्ध
इस एक्सपो में आपको कई तरह की सुविधा उपलब्ध हो जाएंगे जैसे फ्री पार्किंग के साथ-साथ डेविड और क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. इसके साथ आप को यहां खरीदारी करते हैं तो स्कीम के तहत 20% डिस्काउंट भी दिया जाएगा.वहीं, यहां पर आने के लिए कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है. यह एक्सपो सुबह 10:30 बजे से रात के 10 बजे तक खुले रहते है. यह एक्सपो देवघरवासियो के लिए 25 फरवरी तक रहने वाली है.

Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18



Source link

x