National Fragile X Awareness Day 2023: History And Significance Of National Fragile X Awareness Day
हर साल 22 जुलाई को नेशनल फ्रैगाइल एक्स अवेयरनेस डे (National Fragile X Awareness Day) मनाया जाता है. इसे मनाने का उदेश्य लोगों को फ्रैगाइल एक्स सिंड्रोम (F.X.C.) के प्रति जागरूक करना है. दुनिया भर में ऑटिज्म और बौद्धिक अक्षमता के अनुवांशिक कारणों में फ्रैगाइल एक्स सिंड्रोम (F.X.C.) सबसे आम है. फिलहाल इस बीमारी का कोई उपचार उपलब्ध नहीं है. यह अनुवांशिक बीमारी डीएनए के एक्स क्रोमोजोम पर एक जीन के पूरी तरह काम करना बंद कर देने के कारण उत्पन्न होती है. यह जीन, विशेष रूप से, मस्तिष्क के विकास के लिए जिम्मेदार प्रोटीन के सिंथेसाइज के लिए जरूरी होता है. फ्रैगाइल एक्स सिंड्रोम (F.X.C.) में इस प्रोटीन की कमी हो जाती है जिससे मस्तिष्क में विकास संबंधी समस्याएं शुरू हो जाती हैं. आइए जानते हैं क्यों (History of National Fragile X Awareness Day) मनाया जाता है नेशनल फ्रैगाइल एक्स अवेयरनेस डे और क्या है इसका महत्व (Significance of National Fragile X Awareness Day).
नेशनल फ्रैगाइल एक्स अवेयरनेस डे का इतिहास (History of National Fragile X Awareness Day)
दुनिया भर में ऑटिज्म और बौद्धिक अक्षमता के अनुवांशिक कारणों में फ्रैगाइल एक्स सिंड्रोम (F.X.C.) सबसे आम है. इससे प्रभावित बच्चों में बोलने और भाषा संबंधित विकास में देरी होती है. इसके साथ दौरा पड़ना, ऑटिज़्म और बौद्धिक अक्षमताएं भी हो सकती हैं. 1990 के दशक में एक्टिविस्ट समूहों ने फ्रैगाइल एक्स सिंड्रोम को लेजिस्लेटिव मान्यता दिलाने के लिए कड़ा संघर्ष किया था. द चिल्ड्रेन हेल्थ एक्ट 2000 में फ्रैगाइल एक्स सिंड्रोम, ऑटिज़्म, जुवेनाइल अर्थराइटिस, जुवेनाइल डायबिटिज और बचपन में अस्थमा जैसी अन्य स्थितियों से संबंधित शोध कार्यों को बढ़ावा दिए जाने का निश्चय किया गया. इस संघर्ष में एफआरएएक्सए (FRAXA) और डेविड ब्रुस्बी का सबसे अधिक योगदान था. ब्रुस्बी ने लोगों को जागरूक करने के लिए एफआरएएक्सए से एक दिन समर्पित करने के लिए कहा और 22 जुलाई 2000, को पहला नेशनल फ्रैगाइल एक्स अवेयरनेस डे बन गया.
नेशनल फ्रैगाइल एक्स अवेयरनेस डे का महत्व (Significance of National Fragile X Awareness Day)
नेशनल फ्रैगाइल एक्स अवेयरनेस डे लोगों को एक ऐसी समस्या के प्रति जागरूक करने का मौका होता है जिसके बारे में अब भी ज्यादा जानकारी नहीं है. इससे लोगों में इस परेशानी से जूझ रहे लोगों को समझने और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करने के प्रति अवेयरनेस बढ़ती है और समाज में उपेक्षित रह गए लोगों से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Weight loss और Blood Sugar कंट्रोल करेगी एक कप कॉफी, बस बनाते वक्त ध्यान रखें ये एक बात…