National Post Day: कभी 50 पैसे में दुनियाभर की खबर देता था पोस्टकार्ड, अब इसका कैसा है हाल?



<p class="p1" style="text-align: justify;">आज के डिजिटल युग में जहां सूचनाएं हमारे फोन की स्क्रीन पर एक क्लिक की दूरी पर हैं<span class="s1">, </span>वहां पोस्टकार्ड जैसे पारंपरिक संचार माध्यम धीरे<span class="s1">-</span>धीरे खत्म होते जा रहे हैं<span class="s1">, </span>लेकिन कभी एक समय था जब पोस्टकार्ड दुनिया भर में खबरें फैलाने का एक जाना माना माध्यम था<span class="s1">. 50 </span>पैसे में आप दुनिया के किसी भी कोने से खबरें अपने घर तक मंगवा सकते थे. चलिए आज हम राष्ट्रीय पोस्टकार्ड दिवस के मौके पर इसी इतिहास को जानते हैं.</p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>कब हुआ था पोस्टकार्ड का अविष्कार<span class="s1">?</span></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1">19</span>वीं सदी के अंत में पोस्टकार्ड का आविष्कार हुआ था. उस समय पोस्टकार्ड को एक क्रांतिकारी आविष्कार माना जाता था. यह सस्ता<span class="s1">, </span>हल्का और आसानी से भेजा जा सकता था. यात्री अपने यात्रा के अनुभवों को पोस्टकार्ड के माध्यम से अपने प्रियजनों के साथ साझा करते थे. कलाकार अपने चित्रों को पोस्टकार्ड के रूप में छापकर बेचते थे. पोस्टकार्ड एक सामाजिक और सांस्कृतिक आदान<span class="s1">-</span>प्रदान का माध्यम बन गया था.</p>
<p class="p3" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="हिंदू राजा के बाद किसके हाथों में आई थी कश्मीर की कमान? फिर ऐसे हुए थे चुनाव" href="https://www.abplive.com/gk/jammu-kashmir-election-2024-in-whose-hands-did-the-command-of-kashmir-come-after-the-hindu-king-history-2800200" target="_self">हिंदू राजा के बाद किसके हाथों में आई थी कश्मीर की कमान? फिर ऐसे हुए थे चुनाव</a></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>धीरे<span class="s1">-</span>धीरे कब खत्म हो गए पोस्टकार्ड<span class="s1">?</span></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1">20</span>वीं सदी के अंत में टेलीफोन और इंटरनेट के आगमन के साथ पोस्टकार्ड का स्वर्णिम युग खत्म हो गया. ईमेल<span class="s1">, </span>सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल संचार माध्यमों ने पोस्टकार्ड को पीछे छोड़ दिया. आजकल लोग एक<span class="s1">-</span>दूसरे को मैसेज भेजने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं.</p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">हालांकि<span class="s1">, </span>पोस्टकार्ड पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं. आज भी कई लोग पोस्टकार्ड भेजना पसंद करते हैं. खासकर युवा पीढ़ी के बीच पोस्टकार्ड को एक अनूठे और व्यक्तिगत तरीके से बातचीत करने का माध्यम के रूप में देखा जाता है. कई ऑनलाइन स्टोर और स्थानीय दुकानें अलग<span class="s1">-</span>अलग तरह के पोस्टकार्ड बेचती हैं.</p>
<p class="p3" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="उमर अब्दुल्ला के लिए कितनी अलग होगी ‘नए कश्मीर’ की सियासत, जानें पूर्ण राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में अंतर" href="https://www.abplive.com/gk/jammu-kashmir-new-govt-less-power-union-territory-omar-abdullah-challenges-permission-of-lg-2800155" target="_self">उमर अब्दुल्ला के लिए कितनी अलग होगी ‘नए कश्मीर’ की सियासत, जानें पूर्ण राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में अंतर</a></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>क्या हैं पोस्टकार्ड के फायदे<span class="s1">?</span></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">पोस्टकार्ड एक व्यक्तिगत संदेश भेजने का एक शानदार तरीका है<span class="s1">. </span>साथ ही पोस्टकार्ड एक यादगार गिफ्ट हो सकता है<span class="s1">. </span>इसके अलावा कुछ पोस्टकार्ड को संभालकर रखा जा सकता है और वक्त के साथ उनकी कीमत बढ़ जाती है<span class="s1">.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>भविष्य में पोस्टकार्ड का क्या होगा<span class="s1">?</span></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">भविष्य में पोस्टकार्ड का क्या होगा<span class="s1">, </span>यह कहना मुश्किल है<span class="s1">. </span>हालांकि यह निश्चित है कि पोस्टकार्ड कभी पूरी तरह से खत्म नहीं होंगे. वे हमेशा उन लोगों के लिए एक विकल्प बने रहेंगे जो एक व्यक्तिगत और यादगार तरीके से संवाद करना चाहते हैं.&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;</p>
<p class="p3" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="दुनिया के इन देशों में बच्चों की शादी कर देते हैं लोग, महज इतनी उम्र में पैदा हो जाते हैं बच्चे" href="https://www.abplive.com/gk/child-marriage-are-not-prohibited-in-these-countries-they-got-married-at-early-children-are-born-at-this-age-2799779" target="_self">दुनिया के इन देशों में बच्चों की शादी कर देते हैं लोग, महज इतनी उम्र में पैदा हो जाते हैं बच्चे</a></strong></p>



Source link

x