Naveen Ul Haq big reveal on his fight with Virat Kohli in IPL 2023 RCB vs LSG | ‘हाथ मिलाते वक्त विराट ने…; महीनों बाद नवीन उल हक ने किया लड़ाई का सबसे बड़ा खुलासा


Naveen Ul Haq, Virat Kohli- India TV Hindi

Image Source : IPL
Naveen Ul Haq, Virat Kohli

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 1 मई को हुए मुकाबले के बाद मैदान पर भीषण घमासान देखने को मिला था। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक से गहमागहमी हो गई थी। इसके बाद लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर भी इस विवाद में कूद पड़े थे। ये मामला आईपीएल के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा विवाद से भरा रहा। आईपीएल खत्म होने के बाद भी ये विवाद अभी थमा नहीं है। बता दें कि नवीन ने विराट को लेकर अब एक बड़ा बयान दिया है।

नवीन ने किया बड़ा खुलासा

एलएसजी के गेंदबाज नवीन ने लड़ाई पर एक बड़ा दावा किया। नवीन ने कहा कि लड़ाई की शुरुआत उन्होंने नहीं की थी बल्कि कोहली ने ही मैच खत्म होने के बाद लड़ाई शुरू की थी। नवीन ने बीबीसी से कहा कि उन्हें मैच के दौरान और उसके बाद ये सब नहीं कहना चाहिए था। मैंने लड़ाई शुरू नहीं की। मैच के बाद जब हम हाथ मिला रहे थे तो विराट कोहली ने लड़ाई शुरू कर दी।

विराट पर डाली सारी गलती

उन्होंने यह भी बताया कि कि जुर्माने को देखकर कोई भी यह समझ सकता है कि विवाद किसने शुरू किया। नवीन पर जहां उनकी मैच फीस का आधा जुर्माना लगाया गया था, वहीं कोहली पर उनकी फीस का 100% जुर्माना लगाया गया था। अफगानिस्तान के गेंदबाज ने कहा कि जब आप जुर्माने को देखेंगे, तो आप समझ जाएंगे कि लड़ाई किसने शुरू की थी।

मैं नहीं करता किसी को स्लेज- नवीन

नवीन ने यह भी कहा कि वह आमतौर पर किसी को स्लेज नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कि मैं आमतौर पर किसी को स्लेज नहीं करता हूं और अगर मैं ऐसा करता भी हूं तो मैं बल्लेबाजों से तभी कहूंगा जब मैं गेंदबाजी कर रहा हूं क्योंकि मैं एक गेंदबाज हूं। उस मैच में, मैंने कुछ भी नहीं बोला था। एक शब्द भी नहीं।

क्या था पूरा मामला?

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 1 मई को हुए मुकाबले के बाद मैदान पर भीषण घमासान देखने को मिला था। विराट कोहली की अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक से गहमागहमी हो गई थी। इसके बाद लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर भी इस विवाद में कूद पड़े थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

x