Navi Mumbai Man Booked For Using Aurangzeb Image As Whatsapp Profile Picture Aurangzeb Controversy
Aurangzeb Controversy: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हाल ही में सोशल मीडिया पर मुगल बादशाह औरंगजेब और टीपू सुल्तान की एक तारीफ करने वाली एक पोस्ट के बाद हिंसा हो गई थी. ऐसी ही हिंसा से बचने के लिए नवी मुंबई पहले ही अलर्ट हो गई. नवी मुंबई पुलिस ने औरंगजेब की तस्वीर को कथित तौर पर व्हॉट्सअप प्रोफाइल पर अपलोड करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये मामला नवी मुंबई के वासी पुलिस स्टेशन में अमरजीत सुर्वे नाम के व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज किया गया है. अमरजीत को 10 जून को एक स्क्रीनशॉट रिसीव हुआ, जिसमें एक व्यक्ति ने कथित तौर पर औरंगजेब की फोटो वाली प्रोफाइल तस्वीर लगा रखी थी. उस स्क्रीनशॉट पर एक मोबाइल नंबर भी था. अमरजीत ने उस नंबर पर कॉल करके आरोपी से औरंगजेब की तस्वीर हटाने के लिए कहा.
आरोपी ने तस्वीर हटाने का दिया आश्वासन
कथित तौर पर औरंगजेब की प्रोफाइल पिक्चर लगाने वाले शख्स का नाम मोहम्मद अली मोहम्मद हुसैन है. अमरजीत सुर्वे ने मोहम्मद अली को फोन करके पूछा, “महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर माहौल ठीक नहीं है फिर आपने औरंगजेब की तस्वीर क्यों लगा रखी है. आपको ये तुरंत बदल लेना चाहिए.” इस पर मोहम्मद अली ने कहा, “मेरा मूड खराब था, इसलिए ये फोटो लगा दी.”
साथ ही आरोपी मोहम्मद अली ने प्रोफाइल पिक्चर हटाने का वादा भी किया. हालांकि बाद में अमरजीत ने नोटिस किया कि फोटो को हटाया नहीं गया. इसके बाद अमरजीत सुर्वे ने नवी मुंबई के वासी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी तुरंत एक्शन में आ गई.
पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अली मोहम्मद हुसैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 A (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और धारा 298 ( धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी से पूछताछ भी की गई. हालांकि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
कोल्हापुर में हिंसा
महाराष्ट्र के तत्कालीन शाही शहर कोल्हापुर में बीते 7 जून को मुगल बादशाह औरंगजेब और मैसूर के राजा टीपू सुल्तान की तारीफ को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. कुछ हिंदू संगठनों ने बंद का भी आह्वान किया गया था. भीड़ ने सुरक्षा बलों पर हमला किया, पथराव भी किया, कुछ वाहनों को भी पलट दिया गया था. वहीं पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.
कोल्हापुर में हिंसा के लिए 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. हालांकि अब शहर में शांति बनी है. शीर्ष अधिकारियों का कहना है पुलिस, सार्वजनिक और निजी संपत्तियों पर पथराव सहित पांच दर्जन से अधिक वाहनों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों की सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
तीन दिन पहले ही दिखने लगा तूफान का रौद्र रूप, मुंबई में उठ रहीं ऊंची लहरें, गुजरात में IMD का अलर्ट