Navpancham Rajyog Kya Hota Hai, Surya Aur Guru Ke Yuti Ke Kis Rashi Ko Milega Labh – 12 साल बाद बन रहा है सूर्य और गुरु का नवपंचम राजयोग, इन राशियों के पदोन्नति के हैं प्रबल योग
Surya and gochar 2024 : इन दिनों ग्रहों के राजा सूर्य (who is king of planet) धनु राशि में विराजमान हैं. वहीं, गुरु ग्रह अपनी स्वराशि मेष (Aries) में मार्गी अवस्था में विराजमान हैं. ऐसे में सूर्य और गुरु त्रिकोण अवस्था में हैं, जो नवपंचम योग बना रहे हैं. आपको बता दें कि यह संयोग 12 साल बाद बन रहा है. यह राजयोग (rajyog) कई शुभ योगों में से एक माना जाता है, तो चलिए जानते हैं इस संयोग से किन 3 राशियों को लाभ मिलने वाला है. लक्ष्मी नारायण योग से बदलने वाली है इन 5 राशियों की किस्मत, इस तारीख से दूर होगा हर कष्ट !
Table of Contents
नवपंचम राजयोग के लाभ
मेष राशि
यह भी पढ़ें
इस राशि में गुरु पहले भाव में तो वहीं सूर्य नौवें भाव में हैं. इन जातकों का समय परिवार के साथ अच्छा बितेगा. संतान से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है. व्यपार में लाभ होगा. कार्यस्थल पर आपके काम की प्रशंसा की जाएगी. आपको बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. भाई बहनों के साथ रिश्ते अच्छे होंगे. छात्रों के लिए भी समय अच्छा होगा.
कर्क राशि
इस राशि के लोगों के लिए राजयोग बहुत लाभकारी होगा. रुके काम पूरे होने के साथ धन धान्य की बढ़ोत्तरी होगी. कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. हायर एजुकेशन की भी इच्छा पूरी होगी. दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग को मुनाफा मिल सकता है. सट्टेबाजी या फिर शेयर में पैसा लगाना लाभाकरी होता है.
वृश्चिक राशि
नवपंचम राजयोग इस राशि के जातकों के लिए भी बहुत लाभकारी सिद्ध होगा. परिवार के साथ समय अच्छा बितेगा. काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा. काम काज को लेकर यात्रा पर निकल सकते हैं. नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को लाभ मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)