NCERT Clarifies About Periodic Table Says Not Removed From Curriculum Class 11 Students Can Study In Detail | NCERT ने पीरियॉडिक टेबल पर दी सफाई, कहा
NCERT On Periodic Table: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने पीरियॉडिक टेबल के विषय में ट्वीट किया है और ये जानकारी दी है कि इसे स्कूल क्यूरिकुलम से नहीं हटाया गया है. दरअसल कुछ दिन पहले इस तरह की रिपोर्ट सर्कुलेट कर रही थीं जिनमें कहा गया था कि एनसीईआरटी ने इवोल्युशन और पीरियॉडिक टेबल को क्यूरिकुलम से हटा दिया है. हालांकि अब उन्होंने ट्वीट करके ये साफ किया है कि इसे क्यूरिकुलम से नहीं हटाया गया है बल्कि ये क्लास 11वीं की टेक्सटबुक में यूनिट 3 में बहुत डिटेल में दिया गया है. यहां से छात्र डिटेल में इनका अध्य्यन कर सकते हैं.
इन रिपोर्ट से किया इंकार
एनसीईआरटी ने साफ किया कि इवोल्युशन और पीरियॉडिक टेबल को ड्रॉप करने वाली रिपोर्ट गलत हैं. चाहे इवोल्युशन हो चाहे पीरियॉडिक टेबल, दोनों ही डिटेल में टेक्सटबुक में मौजूद हैं. इवोल्युशन पर पूरा एक फुल चैप्टर है (चैप्टर – 6 और पेज नंबर 110 से 126). इसमें इवोल्युशन के कांसेप्ट और चार्ल्स डारविन की थ्योरी ऑफ इवोल्युशन को डिटेल में समझाया गया है.
क्या लिखा है ट्वीट में
इस बारे में एनसीईआरटी ने जो ट्वीट की है, उसमें लिखा है कि – पीरियॉडिक टेबल को स्कूल क्यूरिकुलम से नहीं हटाया गया है, बल्कि ये बहुत डिटेल में यूनिट – 3 ‘क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स एंड पीरियॉडिसिटी इन प्रॉपर्टीज’ (पेज 74-99) में क्लास 11वीं की टेक्सटबुक में दिया गया है.
दूसरी ट्वीट में दिया है कि – इवोल्युशन पर पूरा एक फुल चैप्टर है (चैप्टर – 6 – इवोल्युशन, पेज 110-126 क्लास 12वीं की एनसीईआरटी टेक्सटबुक) जो इवोल्युशन के कांसेप्ट और चार्ल्स डारविन की थ्योरी ऑफ इवोल्युशन को ग्रेड डिटेल में एक्सप्लेन करता है.
हो रही थी आलोचना
इन दोनों टॉपिक्स को हटाने की खबर पर हर जगह एनसीईआरटी की आलोचना हो रही थी. ये कहा जा रहा था कि ये चैप्टर बहुत ही इंपॉर्टेंट हैं जिन्हें हटाना बच्चों के लिए ठीक नहीं. हालांकि अब एनसीईआरटी ने इस बारे में अपनी सफाई दी है और कहा है कि इन्हें नहीं हटाया गया है. उनका कहना है कि कंटेंट को एज एपरोप्रिएट किया गया है और स्टूडेंट्स पर से लोड कम करने के लिए पेंडेमिक के समय पर सोच-समझकर सिलेबस कम किया गया था.
यह भी पढ़ें: PNB में 240 SO पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI