NCERT Panel Chief On Bharat India Row, Said – They Were Not Removing Anything – कुछ भी हटा नहीं रहे हैं: भारत और इंडिया विवाद पर NCERT पैनल प्रमुख



exam generic students generic NCERT Panel Chief On Bharat India Row, Said - They Were Not Removing Anything - कुछ भी हटा नहीं रहे हैं: भारत और इंडिया विवाद पर NCERT पैनल प्रमुख

इस्साक सामाजिक विज्ञान समिति के प्रमुख हैं, जिसने सिफारिश की है, जिसके बाद यह हलचल मची है. विपक्ष के हमले के बीच एनसीईआरटी ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम को संशोधित करने के संबंध में की गई सिफारिशों के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. 

पाठ्यपुस्तकों में “इंडिया” के स्थान पर “भारत” करने के साथ ही पैनल ने “प्राचीन इतिहास” के स्थान पर “क्‍लासिकल हिस्‍ट्री” शुरू करने और पाठ्यक्रम में “भारतीय ज्ञान प्रणाली” को शामिल करने का भी सुझाव दिया है. 

यह पूछे जाने पर कि बदलाव की आवश्यकता क्यों है, प्रोफेसर इस्साक ने कहा कि वे कुछ भी “हटा” नहीं रहे हैं.

देश की शिक्षा नीति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का हवाला देते हुए उन्‍होंने कहा, “हमारी मानसिकता औपनिवेशिक शिक्षा से प्रेरित है. यह एक नई शिक्षा प्रणाली है, नया अध्याय है. कुछ नया चाहिए, पारंपरिक कुछ नहीं.”

उन्होंने बदलाव को आवश्यक बताते हुए कहा कि इसे कई शिक्षाविदों का समर्थन मिला है, जो समिति का हिस्सा नहीं थे. 

विपक्ष के शिक्षा के राजनीतिकरण को लेकर आरोपों के बारे में पूछे जाने पर इस्साक ने कहा, “हम चुनाव के बारे में कभी नहीं सोचते हैं. मेरी टीम में से कोई भी राजनीति में शामिल नहीं है. पांच महिलाएं हैं, गृहिणियां.” 

वहीं जब उनसे पूछा गया कि इसे पाठ्यपुस्तकों में क्यों शामिल करना पड़ा, इस पर उन्होंने कहा कि यह शिक्षकों के लिए है. 

उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से शिक्षक भारत कहेंगे.” यह बताते हुए कि वे भी औपनिवेशिक शिक्षा के उत्पाद थे, उनकी तरह, जो इंडिया भी कहते हैं. उन्होंने कहा कि यह बदलाव कक्षा 8 से शुरू होकर सीनियर कक्षाओं की पाठ्यपुस्तकों में किया जा सकता है. 

इंडिया और भारत का उल्‍लेख संविधान के पहले अनुच्छेद में है. यह पूछे जाने पर कि मामले को व्यक्तिगत पसंद पर क्यों नहीं छोड़ा जा सकता, उन्होंने कहा कि यह नियम केवल सीबीएसई छात्रों पर लागू होता है. 

संविधान क्‍या अगला निशाना होगा? : मनोज झा 

राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा ने इसे इंडिया भारतीय गठबंधन के प्रति घबराहट भरी प्रतिक्रिया” बताया है. संविधान का अनुच्छेद एक के मुताबिक, “इंडिया जो कि भारत है.” उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों ने इसे तैयार किया, बाबा साहेब अंबेडकर, नेहरू, आजाद, पटेल – उन्होंने कुछ सोचा?” फिर संविधान की प्रति को हाथ में दिखाते हुए उन्होंने कहा, “क्या यह अगला निशाना होगा?”

यह जनविरोधी, भारत विरोधी : डीके शिवकुमार 

कांग्रेस के डीके शिवकुमार ने कहा कि यह जनविरोधी है, भारत विरोधी है. यह पूर्ण रूप से गलत है. मैं सरकार से अपील करता हूं कि आप भारत का इतिहास नहीं बदल सकते हैं. 

जी20 के आमंत्रण के वक्‍त से शुरू हुआ था विवाद 

भारत और इंडिया का विवाद उस वक्‍त शुरू हुआ जब सरकार ने “प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया” के बजाय “प्रेसिडेंट ऑफ भारत” के नाम पर G20 के आमंत्रण भेजे गए थे.  बाद में नई दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी की नेमप्लेट पर भी इंडिया की बजाय भारत लिखा था. 

ये भी पढ़ें :

* निर्वाचन आयोग ने सरकार से चुनावी राज्यों में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ नहीं निकालने को कहा

* बिरसा मुंडा की जयंती पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की होगी शुरुआत, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

* स्कूली किताबों में “इंडिया” की जगह लिखा जाएगा “भारत”? जानें NCERT ने क्या कहा



Source link

x