​NCERT Removes Political Parties Challenges To Democracy Chapters From Class 10 Books


NCERT:एनसीईआरटी की ओर से लगातार सिलेबस में बदलाव करने का काम किया जा रहा है. अब एनसीईआरटी ने अपनी किताब से डेमोक्रेसी चैप्टर को ही हटा दिया है. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने कोरोना काल के दौरान हुई पाठ्यक्रम समीक्षा में इससे जुड़ा पूरा चैप्टर ही हटा दिया है.
 
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की ओर से कहा गया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों का बोझ कम करने के लिए क्लास 10वीं की पाठ्यपुस्तक से तत्वों, लोकतंत्र, राजनीतिक दलों (पूर्ण पृष्ठ) और लोकतंत्र की चुनौतियों के आवधिक वर्गीकरण के पूर्ण अध्यायों को हटा दिया है. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से केमिस्ट्री से पीरियाडिक टेबल को भी हटाया गया है. 

अप्रैल में हटाया गया था ये सिद्धांत 

हालांकि एनसीईआरटी के फैसले के बाद वैज्ञानिकों और शिक्षकों ने क्लास 10 के सिलेबस से महत्वपूर्ण चैप्टर हटाने को लेकर चिंता व्यक्त की है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि 10वीं क्लास के सिलेबस से पीरियाडिक टेबल हटाने के चलते छात्रों को जरूरी केमिस्ट्री प्रिंसिपल्स को समझने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. बीते दिनों क्लास 9 और क्लास 10 की विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों से चार्ल्स डार्विन के विकास के सिद्धांत को हटाने का भी निर्णय लिया गया था.

NEP 2020 करती है सीखने के अवसर प्रदान

जबकि कई एक्सपर्ट्स कहते हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रचनात्मक मानसिकता के साथ अनुभवात्मक सीखने के अवसर प्रदान करने पर जोर देती है​. ​

यह भी पढ़ें- ​NCERT​ ने ​​10वीं के सिलेबस से हटाए ये चैप्टर, अब पीरियाडिक टेबल भी देखने को नहीं मिलेगी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI





Source link

x